नई दिल्ली, मई माह की पहली तारीख से सरकारी और निजी क्षेत्र के संस्थानों में बदलाव होने वाले हैं। एक मई से जिन सरकारी संस्थान में बदलाव होने वाले हैं, उनमें भारतीय रेलवे, बैंक तथा एयर इंडिया प्रमुख है।
भारतीय रेलवे में एक मई से यात्री चार्ट बनने से चार घंटे पहले तक अपना बोर्डिंग स्टेशन बदलवा सकते हैं। अभी 24 घंटे पहले तक ही बोर्डिंग स्टेशन में बदलाव किया जा सकता है। एक मई से बोर्डिंग स्टेशन बदलने संबंधी नया नियम लागू होने से रेलवे के करोड़ों यात्रियों को फायदा होगा। हालांकि, रेलवे का कहना है कि बोर्डिंग स्टेशन बदलने पर टिकट कैंसिल हो जाता है तो कोई रिफंड नहीं दिया जाएगा।
पंजबा नेशनल बैंक (पीएनबी) एक मई से अपना डिजिटल वॉलेट पीएनबी किटी को बंद करने जा रहा है। बैंक की ओर से ग्राहकों को भेजी गई जानकारी में कहा गया है कि वे 30 अप्रैल तक अपने डिजिटल वॉलेट पीएनबी किटी से सारे पैसे खर्च कर लें या फिर आईएमपीएस के जरिए अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर लें।
हवाई सफर करने वालों को सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया भी एक मई से सहूलियत देने जारी है। यात्री टिकट बुक कराने के 24 घंटे के अन्दर कैंसिंल कराने या कोई बदलाव करने पर शुल्क नहीं लेगी ।
आगामी एक मई से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की डिपॉजिट-लोन और ब्याज की दर बेंचमार्क से जोड़ दी जाएगी। इससे रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) की ओर से रेपो रेट में होने वाले बदलाव के साथ जमा लोन की दर में भी बदलाव हो जायेगा। यह नियम एक लाख रुपये से ज्यादा के जमा और लोन की ब्याज दरों पर यह लागू होगा।