त्याेहार के सीजन में बैंकों की छुट्टियां पड़ेंगी भारी

0
496
ऋषिकेश, त्याेहार के सीजन में 26 से 29 तक लगातार चार दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। ऐसे में जिन लोगों को दीपावली या अन्य त्योहारों के लिए खरीदारी करनी है उनके लिए बैंक की छुट्टियां मुसीबत बढ़ने वाली है। ऐसे में बचे हुए समय में जरूरी काम निपटाना समझदारी होगा।
इस माह पूरे वर्ष की तुलना में सबसे अधिक अवकाश पड़ रहे हैं। इसकी शुरुआत दो अक्टूबर गांधी जयंती से हो चुकी है। उसके बाद लगातार तीन दिन बैंक बंद होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। अब एक बार फिर उपभोक्ता चार दिन का बंद झेलेंगे। 26 से 29 अक्टूबर तक लगातार चार दिन बैंक बंद रहने वाले हैं।
पहले दिन चौथा शनिवार, रविवार को दीपावली, सोमवार को गोवर्धन पूजा, मंगलवार को भाईदूज के चलते यह हालात बनने वाले हैं। चेक क्लियरेंस जैसे काम अटक सकते हैं। इधर, एटीएम भी आर्थिक संकट को और अधिक बढ़ा सकता है।