तीन दिन बाद खुले बैंक, अगले दो दिनों तक फिर रहेंगे बंद

0
683

हरिद्वार। तीन दिनों तक बंद रहने के बाद सोमवार को खुले बैंकों में ग्राहकों की भारी भीड़ उमड़ी। ग्राहकों की भीड़ का एक मुख्य कारण तीन दिन बाद खुलने पर अगले दो दिनों तक फिर से बैंकों का बंद होना रहा। मंगलवार को क्रिसमस होने के कारण व 26 दिसम्बर को बैंकों की पुनः हटलात के कारण रहा। पिछले तीन दिनों से बैंक बंद होने की वजह से एटीएम में कैश भी किल्लत होने लगी है। अब दोबारा प्रदेश भर के बैंक दो दिनों तक बंद रहेंगे।
सोमवार को बैंक खुलने से पूर्व की बैंकों के बाहर ग्राहकों की भीड़ देखी गई। दिन भर बैकों में ग्राहकों की भारी भीड़ रही। विगत तीन दिनों से बैंकों की हड़ताल व छुट्टी होने के कारण एटीएम में भी कैश की कमी देखने को मिली। अब दो दिनों तक फिर बैंक बंद रहेंगे, जिससे एटीएम में कैश की किल्लत से भी लोगों को जुझना पड़ सकता है।
बैंक कर्मचारियों की हड़ताल की वजह से सभी सरकारी बैंकों पर 21 तारीख को ताला लटका था। इसके बाद 22 दिसंबर को महीने का चौथा शनिवार होने की वजह से देशभर के सभी सरकारी और प्राइवेट बैंकों में अवकाश रहा। अब दोबारा दो दिनों के लिए बैंक बंद रहेगा। युनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के कर्मियों ने वेतनवृद्धि और बैंकों के विलय के विरोध में 21 दिसंबर को हड़ताल की घोषणा की थी। 26 दिसंबर को फिर युनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस की हड़ताल की वजह से बैंक बंद रहेंगे। 27 दिसंबर से दोबारा से बैंकों में कामकाज सामान्य हो पाएगा।