द्रोणनगरी में धूमधाम से मनायी जा रही बसंत पंचमी

0
741

देहरादून, राजधानी देहरादून में बसंत पंचमी पर्व आज ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में माता सरस्वती की मूर्ति की स्थापना पूजा के साथ पारम्परिक तरीके से धूमधाम से मनाया जा रहा है। वहीं, बिहारी महासभा समिति व पूर्वा सांस्कृति मंच की ओर से विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके साथ ही विद्यालयों में भी वीणावादिनी एवं विद्या की देवी सरस्‍वती मां का पूजन किया गया।

देहरादून में बिहारी महासभा द्वारा बसंत पंचमी पूजा कार्यक्रम का आयोजन राजपुर रोड स्थित शिव बालयोगी आश्रम में किया गया। इस मौके पर मां शारदे के पूजा के बाद भजन संध्या कार्यक्रम का शुभारंभ श्री रूद्रबालयोगी महाराज ने किया, जो सुबह से चलकर दिनभर चलता रहा। दिन में आने जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए भण्डारा किया गया। इसी प्रकार रात्री के समय भी जागरण कार्यक्रम व भण्डारा का आयोजन किया है। कार्यक्रम में शहर के अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

बिहारी महासभा से अध्यक्ष ललन सिंह व सचिव संचद झा ने बताया कि, “समिति हर वर्ष की तरह इस साल भी सरस्वती पूजा को धूमधाम से मना रही है। यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद व भण्डारे के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजिन किया गया है।” 

वहीं पूर्वा सांस्कृतिक मंच की ओर से राजपुर रोड साईमंदिर हाल कार्यक्रम का आयोजन किया। इस मौके पर छोटी—छोटी कन्याओं ने मां सरस्वती का पूजन किया। पूजा के पश्चात सैकड़ों बच्चों को कापी व पेन वितरित किया गया। इस मौके पर भजन संध्या कार्यक्रम भी आयोजित हुए।

पूर्वा मंच के महासचिव सुभाष झा ने बताया कि, “गाय के घी से बने लड्डू का प्रसाद वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि सायं के समय काव्य गोष्ठी का आयोजन किय गया है जिनमें देश के जाने-माने कवि भाग लेंगे।”

इसके अलावा नाड़ी वैद्वय कायाकल्प के संयुक्त तत्वावधान में दून यूनिवर्सिटी में बंसती पंचमी के अवसर पर कवि सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जबकि शहर के कालिका भवन, श्याम सुन्दर मंदिर, मात वैष्णव मंदिर सहित शहर के विभिन्न स्कूलों व संस्थाओं द्वारा पूजन कार्यक्रम का आयोजन गया था।