बीबीए का छात्र बंदूक और कारतूस के साथ गिरफ्तार

0
905

(सैलाकुई/देहरादून) बीते सोमवार को दिनकर मिश्रा जो इस वक्त दून बिजनेस स्कूल,सेलाकुई बीबीए फर्स्ट ईयर के छात्र हैं उन्होंने चौकी सेलाकुई थाना सहसपुर पर शिकायत दर्ज करवाई कि 26 अगस्त 18 की  रात में उनके होस्टल में रहने वाले छात्र श्री प्रकाश बीबीए सेकेंड ईयर ने शराब के नशे में दिनकर को रोककर गली गलौच करते हुए मारपीट की और अपने पास रखे पिस्टल से हवा में फायर करते हुए जान से मारने की धमकी दी।

पुलिस को मिली इस शिकायत पर श्रीप्रकाश पर धारा 323/504/506 का केस दर्ज किया गया। इस घटना की गम्भीरता को ध्यान में रखते हुए एसएस इंफ़्रा होस्टल दून बिजनेस स्कूल में जा कर पुछताछ करने पर यह घटना का सही होना पाया गया,जिस पर श्री प्रकाश के कमरे की तलाशी पर उसके कब्जे से एक पिस्तौल 7.65 एमएम,दो मैगजीन और 5 जिंदा कारतूस बरामद हुए।श्रीप्रकाश के पास मिली पिस्तौल के लाइसेंस के बारे में पूछने पर श्री प्रकाश ने बताया कि वह यह पिस्टल 20 दिन पहले बिहार से लाया है और उसके पास इसका कोई लाइसेंस नहीं है। इस पर पुलिस ने श्री प्रकाश को अंतर्गत धारा 323,504,506 और 25 आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार किया गया।

आपको बतादें कि दिनकर मिश्रा द्वारा रात को ही मेल द्वारा इसकी शिकायत एन्टी रैगिंग सेल को भी की गई थी।शुरुआती पूछताछ पर आरोपी श्री प्रकाश ने बताया कि उसके पिता बिहार में वकील है और वह 20 दिन पहले बिहार से 2 महीने की छुट्टी काट कर आया है। यहाँ पर लड़को पर अपनी धाक जमाने और शौकिया तौर पर वह पिस्तौल बिहार से 30 हजार रुपये में खरीद कर लाया है।अारोपी को आज ही न्यायलय के सामने पेश किया जा रहा है।

नाम पता अभियुक्त
1 . श्री प्रकाश, पुत्रः श्री गोपाल,निवासी मोहल्ला शंकर चौक नियर काली मंदिर थाना डुमरा जिला सीतामढ़ी बिहार। हाल स्टूडेंट बीबीए प्रथम वर्ष दून बिजनेस स्कूल सेलाकुई देहरादून उम्र 19 वर्ष।

बरामदगी….
1 . एक पिस्तौल 7.65 एम एम।
2 . दो मैगजीन ।
3 . पांच (5) जिंदा कारतूस 7.65 एमएम।