22 अप्रैल तक हर हाल में हो व्यवस्था चाक चौबंद : डीएम

0
724

गोपेश्वर, बद्रीनाथ मन्दिर के कपाट खुलने से पूर्व जिला प्रशासन ने सड़क मार्ग से बद्रीनाथ मन्दिर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। डीएम चमोली आशीष जोशी ने चारधाम यात्रा से जुड़े सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि 22 अप्रैल तक हर हाल में सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद कर ली जाएं। जिलाधिकारी चमोली के नेतृत्व में अधिकारियों का एक दल बद्रीनाथ पहुंचा। जहां उन्होंने चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा बद्रीनाथ नगर पंचायत के सभागार में अधिकारियों की बैठक लेते हुए जिलाधिकारी ने यात्रा शुरू होने से पूर्व सड़क मार्ग को दुरुस्त करने, स्वास्थ्य, पेयजल, विद्युत, खाद्यान्न भंडारण, साफ-सफाई, शौचायल सहित अन्य व्यवस्थाओं को पूरा करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

यात्रामार्ग पर गौचर से माणा तक चिह्नित सभी 37 संवेदनशील स्थलों पर मशीन सहित पर्याप्त संख्या में मैन पावर की तैनाती के निर्देश दिए। पिछली यात्रा सीजन के दौरान बद्रीनाथ में हुई विद्युत की समस्या को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग को बद्रीनाथ में विद्युत व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। यात्राकाल में खाद्यान्न आपूर्ति करने के लिए जिला पूर्ति अधिकारी को कम से कम 03 माह के लिए अग्रिम तौर पर खाद्यान्न, डीजल, पेट्रोल तथा रसोई गैस का पर्याप्त भंडारण करने के निर्देश दिए।

यात्रा मार्ग के निरीक्षण के दौरान पिनोला, गोविंदघाट, लामबगड आदि स्थलों का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने 22 अप्रैल तक अनिवार्य रूप से सभी कार्य पूर्ण करने के निर्देश एनएच तथा बीआरओ को दिये। जिलाधिकारी ने लामबंगड में सड़क का स्लोप ठीक करने और पहाड़ी पर अटके लूज वोल्डरों को हटाने के निर्देश एनएच को दिए। लामबंगड में सड़क पर बिछाई गई मिट्टी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सड़क पर आरबीएम बिछाने के निर्देश दिए ताकि बरसात के समय यातायात सुचारू बना रहे। पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट ने कहा कि इस वर्ष यात्रा मार्ग बाधित होने की अधिक सम्भावनाएं है।

इसलिए यात्रा मार्ग पर चिह्नित संवेदनशील स्थलों पर मैनपावर बढ़ाने तथा अतिरिक्त मशीनों की तैनाती करने को कहा। कहा कि 18 अप्रैल तक बद्रीनाथ धाम में थाना स्थापित कर लिया जाएगा तथा यात्रा मार्ग पर रात्रि के समय वाहनों का आना-जाना वर्जित रहेगा। उन्होंने बताया कि आपदा के दृष्टिगत 6 एसडीआरएफ टीमों की तैनात भी की जाएगी।