उत्तरकाशी,जिला प्रशासन एवं अंनघा ऐवरेस्ट एसोसियेशन के सौजन्य से आयोजित एवरेस्ट अभियान 2018 में जनपद से चयनित पूनम राणा एवं संदीप टोलिया को राष्ट्रीयध्वज भेंट कर एवरेस्ट फतह करने की शुभकामनाऐं दी। इस खास मौके पर जनपद के सभी गणमान्य व्यक्ति, अधिकारी व पर्वतारोही चंद्रप्रभा एतवाल भी मौजूद थी जिन्होंने दोनों को शुभकामनाएं दी। जिलाधिकारी डॉ.आशीष चौहान ने दोनों एवरेस्ट पर्वतारोहण प्रतिभागियों का आटोग्राफ लेते हुए देश, राज्य व जनपद का नामरोशन करने की शुभकामनाऐं दी।
टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन, उत्तरकाशी से जुङे पूनम राणा व संदीप टोलिया को एवरेस्ट के 7 सदस्यों की टीम का हिस्सा बनने का सुनहरा मौका मिला है। संदीप टोलिया और पुनम राणा जो नाल्ड गांव उत्तरकाशी, और संदीप जो नाकुरी गांव के है, दोनों के लिए यह खास मौका था ।
बीस साल की पुनम राणा जिनके मातापिता बचपने में ही गुजर गए थे, पिछले दो सालों से टाटा स्टील फाउंडेशन में ट्रेनिंग ले रही है,वहीं संदीप 13 साल से टाटा स्टील फाउंडेशन में सीनियर इंस्ट्रक्टर के पद पर कार्यरत है। इन दोनों का एवरेस्ट मिशन का पूरा खर्चा टीएसएफ उठाएगी। संदीप और पुनम ने फाउंडेशन से बेसिक और एडवांस कोर्स भी किया है और दोनों ही एवरेस्ट बेस तक भी पहुंचे हैं।
अपने दोनों शिष्यों के बारे में टीम न्यूजपोस्ट से खासबातजीत में भारत की पहली महिला पर्वतारोही जिन्होंने एवरेस्ट को फतह किया बछेंद्रीपाल ने कहा था,कि दोनों के अंदर एक आग है, पुनम राणा और संदीप में जज्ब़ा, जूनुन और मेहनत कूट-कूट के भरी है। उन सभी मायनों में उत्तराखंड की भावी यूथ आइकनमें से एक होगी, मुझे पूरा यकीन है।
पुनम और संदीप के लिए महिनो से हो रहीं कठिन परिश्रम, मानसिक और शारिरिक ट्रेनिंग के साथ-साथ सहनशीलता फिटनेस अब रंग लायेगी। दोनों के लिएयह मौका एक सपने की तरह है जो हर एक माउंटेनियर का होता है और टीम न्यूज़पोस्ट दोनों पर्वतारोहियों को एवरेस्ट पर तिरंगा फहराने के लिए शुभकामनाएं देती हैं।