बाॅलीवुड में चमकते उत्तराखंडी सितारे करेंगे मन की बात

0
1749
उत्तराखंडी
बीइंग उत्तराखंडी के फेसबुक पेज पर जल्द ही बाॅलीवुड में उत्तराखंड के चमकते सितारों की महफिल सजने वाली है। प्रख्यात गीतकार और एड गुरु प्रसून जोशी हों या फिर मशहूर निर्माता निर्देशक तिग्मांशु धूलिया। या फिर दीपक डोबरियाल, बृजेंद्र काला जैसे धुरंधर कलाकार और तेजी से उभरते गायक जुबिन नौटियाल को ही ले लिया जाए, सभी की इसके लिए सहमति मिल चुकी है। ये सभी पहाड़ की कला-संस्कृति और तमाम अन्य विषयों पर अपने मन की बात करेंगे। साथ ही लोगों से संवाद कर उनकी भावनाओं से अवगत होने की कोशिश भी करेंगे।
-बीइंग उत्तराखंडी के फेसबुक पेज पर संवाद श्रृंखला का अभियान
-प्रसून, तिग्मांशु, जुबिन, वरूण जैसे कलाकार करेंगे पहाड़ की बात
कोरोना काल में पूर्णबंदी के दौरान कला-संस्कृति पर बातचीत के लिए उत्तराखंड के कुछ कलाकारों, बुद्धिजीवियों ने बीइंग उत्तराखंड के प्लेटफार्म को तैयार किया है। इस फेसबुक पेज पर रोजाना दो पालियों में संवाद श्रृंखला आयोजित की जा रही है। इसमें अभी तक उत्त्तराखंड के नामचीन कलाकार नरेंद्र सिंह नेगी, प्रीतम भरतवाण, अनुज जोशी, अनुराधा निराला, मीना राणा आदि का संवाद कार्यक्रम हो चुका है। अब बारी बाॅलीवुड में अपने हुनर का डंका बजा चुकी हस्तियों की है।
सबसे बड़ा आकर्षण जल्द ही इस प्लेटफार्म पर प्रसून जोशी और तिग्मांशु धूलिया की उपस्थिति होगी। इसके लिए उनकी सहमति मिल गई है। टीवी की दुनिया की चर्चित हस्ती वरूण बडोला भी संवाद के इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। जो फार्मेट इस कार्यक्रम का बुना गया है, उसमें वरूण ही प्रसून और तिग्मांशु के साथ बातचीत के सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए दिखेंगे। बीइंग उत्तराखंड के इस पेज पर रोजाना उत्तराखंड की किसी न किसी हस्ती को संवाद का हिस्सा बनाने की योजना है।
इस फेसबुक पेज को प्रमुख तौर पर देहरादून से जाने माने कलाकार, गीतकार मदनमोहन डुकलान, दिल्ली से राखी धनाई, जकार्ता से मनीष सेमवाल और मुंबई से रजनीश अग्निहोत्री संचालित कर रहे हैं। डुकलान के अनुसार, कोरोना काल में फेसबुक पेज के जरिये पहाड़ की बात करने का विचार कुछ दिन पहले उपजा था। इस पर सभी साथियों ने मिलकर कार्य किया, तो यह एक सार्थक पहल साबित हो रही है। पहाड़ से सरोकार रखने वाली हस्तियों की लंबी फेहरिस्त है। ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस प्लेटफार्म से जोड़ने की कोशिश की जा रही है।