रामगंगा सैंडिल बांध मार्ग पर हाथियों से रहें सावधान

0
1055

कालागढ़, कालागढ़ रामगंगा पटेरपानी मार्ग  से सैडिल बांध होकर रामगंगा बांध के जल विद्युत गृह क्षेत्र में हाथियों की आमद से आवागमन खतरे से खाली नहीं है। बांध क्षेत्र में ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों के लिए भी खतरा बना हुआ है। वन विभाग ने आम लोगों को आगाह करते हुए आते-जाते सावधान रहने की अपील की है।

वन क्षेत्राधिकारी आर के भट्ट  ने साफ किया है कि  सैंडिल बांध से पटेर पानी मार्ग में घना जंगल है। रामगंगा बांध से सैंडिल बांध का क्षेत्र कार्बेट टाइगर रिजर्व के वन्यजीवों का वास  स्थल है। बांध पर काम कर रहे कर्मचारियों को सावधान रहना चाहिए।