भेल हरिद्वार को मिला कॉरपोरेट राजभाषा विशिष्ट सम्मान

0
971

हरिद्वार,  राजभाषा कार्यान्वयन एवं हिन्दी के प्रचार-प्रसार में उल्लेखनीय योगदान के लिए भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल या भेल) हरिद्वार को कॉरपोरेट प्रबंधन द्वारा वर्ष 2017-18 के लिए राजभाषा विशिष्ट सम्मान मंगलवार को हरिद्वार में प्रदान किया गया है। हरिद्वार प्रभाग को बीएचईएल की अंतर इकाई राजभाषा शील्ड योजना के अंतर्गत ‘क’ एवं ‘ख’ भाषाई क्षेत्रों में स्थित बड़ी इकाई वर्ग में पिछले तीन वर्षों में दो बार प्रथम पुरस्कार जीतने पर यह विशिष्ट सम्मान प्रदान किया गया है।

कॉरपोरेट कार्यालय में आयोजित राजभाषा पुरस्कार वितरण समारोह में बीएचईएल के अध्योक्ष एवं प्रबंध निदेशक अतुल सोबती ने महाप्रबंधक (प्रभारी) हीप संजय गुलाटी, महाप्रबंधक (प्रभारी) सीएफएफपी जेपी सिंह, महाप्रबंधक (मानव संसाधन) संजय सिन्हा तथा उप प्रबंधक (राजभाषा) विनीत कुमार को यह पुरस्कार प्रदान किया।

इस अवसर पर अपने संबोधन में अतुल सोबती ने सभी पुरस्कृत इकाई प्रमुखों, मानव संसाधन प्रभारियों एवं कर्मचारियों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि हिंदी में काम करना आत्म गौरव का विषय है। संजय गुलाटी एवं जेपी सिंह ने भी इस उपलब्धि का श्रेय विभागीय हिन्दी समितियों एवं सभी कर्मचारियों को दिया।