नैनीताल के बाजार क्षेत्र में सुबह तड़के बड़ा अग्निकांड

    0
    290

    सरोवरनगरी में रविवार सुबह तड़के भीषण अग्नि कांड हो गया। व्यवसायिक एवं आवासीय क्षेत्र में हुए इस अग्निकांड से काफी खतरा उत्पन्न हो गया था। अग्निशमन कर्मियों ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग का संभावित कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।

    रविवार सुबह तड़के खड़ी बाजार की दो दुकानों में आग लगने की घटना का पता चला। करीब 3 बजकर 50 मिनट पर फायर स्टेशन के नियंत्रण कक्ष को इसकी सूचना मिली। इस पर फायर स्टेशन से अग्निशमन कर्मी तत्काल ही फायर टेंडर के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और जवानों ने त्वरित कार्रवाई कर आग पर फायर टेंडर एवं वहां मिले फायर हाइड्रेंट्स की मदद से लगातार पानी पंप कर लगभग 1 घंटे की कड़ी मशक्कत से आग को पूर्ण रूप से बुझा दिया।

    आग से केक हाउस व माही कम्युनिकेशन नाम की दुकानों को काफी एवं निकट स्थित शंकर ऑप्टिकल व चूड़ी की दुकान को आंशिक रूप से क्षति पहुंची है। इस क्षेत्र में हाल ही में सौंदर्यीकरण के कार्य भी हुए हैं। आग से इन कार्यों को भी नुकसान पहुंचा है। अलबत्ता कोई जन हानि नहीं हुई लेकिन यदि आग का समय से पता नहीं चलता और अग्निशमन कर्मियों के प्रयासों में कोई कमी रहती तो इस घने भवनों वाले क्षेत्र में बड़ी जान-माल की हानि होने से इंकार नहीं किया जा सकता है।

    आग बुझाने में नैनीताल फायर स्टेशन के प्रभारी अधिकारी लीडिंग फायरमैन हरनाम सिंह व राजेंद्र सिंह, चालक उमेश कुमार व अमरदीप सिंह तथा फायरमैन अरविंद कुमार, मो. उमर, रवि चंद्र, शैलेन्द्र सिंह व देवेंद्र कुमार ने उल्लेखनीय योगदान दिया।