बिग बास का पहला प्रोमो रिलीज

0
648

कलर्स चैनल पर शुरू होने जा रहे बिग बास के 11वें सीजन का पहला प्रोमो बाहर आ गया है। चैनल के सीईओ राज नायक ने नए सीजन के पहले प्रोमो को सोशल मीडिया पर शेयर किया। 45 सेकेंड के इस प्रोमो में सलमान खान 11वें सीजन की खूबियों की झलक दिखा रहे हैं।

प्रोमो से साफ हो जाता है कि इस बार बिग बास के नए सीजन में पड़ोसियों के कांसेप्ट को प्रमुखता दी गई है। एक सीजन में बिग बास के घर को दो हिस्सों में बांटा गया था, लेकिन इस बार कहा जा रहा है कि बिग बास के दो अलग अलग घर होंगे, जिसमें पड़ोसियो की खटपट को शो का एक बड़ा आकर्षण बनाया गया है।

इस बार भी कामन मैन और सेलिब्रिटी के बीच मुकाबला होगी और सप्ताह के अंत में सलमान के साथ वीकंड का वार होगा। नए सीजन में बिग बास के घर के प्रतियोगियों की लिस्ट को लेकर मीडिया में बहुत सारे नामों की चर्चा लगातार हो रही है। अब तक ये शो अक्तूबर में शुरू होकर जनवरी तक चलता था। इस बार इसे 24 सितंबर को शुरू किया जा रहा है और 31 दिसंबर से पहले ही इस सीजन का विजेता तय हो जाएगा।