फिल्म केदारनाथ के विरोध में निकाली बाईक रैली

0
631

हरिद्वार,  राष्ट्रीय हिन्दू मंच के कार्यकर्ताओं ने केदारनाथ में आयी आपदा पर बनी फिल्म में हिन्दू भावनाओं का अपमान करने का आरोप लगाते हुए विरोध में बाईक रैली निकालकर कर प्रदर्शन करते हुए फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाने की मांग की है।

फिल्म को बैन करने की मांग करते हुए जिला अधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी प्रेषित किया गया। लाल मंदिर से शंकर आश्रम तक बाईक रैली निकाली गई। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश भारद्वाज ने कहा कि केदारनाथ में आयी आपदा पर बनाई गयी फिल्म में आपदा को दर्शाने की आड़ में लव जेहाद को बढ़ावा दिया गया है। फिल्म में इतने अश्लील दृश्य डाले गए हैं कि इसे परिवार के साथ देखा भी नहीं जा सकता। फिल्म में भगवान केदारनाथ व हिन्दुत्व को बदनाम करने का घिनौना कृत्य किया गया है।राष्ट्रीय हिन्दू मंच इसे कतई बर्दाश्त नहीं करेगा।

जिला अध्यक्ष नवीन शर्मा ने कहा कि अभिषेक कपूर जैसे हिन्दू ही हिन्दुत्व को बदनाम कर रहे हैं। हिन्दुओं को टारगेट किया जा रहा है। निर्माता ऐसी अश्लील फिल्म किसी अन्य धर्म पर बनाकर दिखाएं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि हरिद्वार के किसी भी सिनेमा हाल में इस फिल्म को प्रदर्शित किया गया तो जबरदस्त विरोध किया जाएगा। कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करने के साथ फिल्म निर्माता अभिषेक कपूर का पुतला भी जलाया।