लेह-लद्दाख की तर्ज पर कुमाऊं में ओम पर्वत-आदि कैलाश के लिए हुई बाइक राइडिंग

0
803
बाइक

कुमाऊं में ‘बाइक राइडिंग’ की संभावनाओं को आगे बढ़ाते हुए ‘मोक्षा ट्रिप्स, रॉक लिजार्ड-हिमफ्लो संस्था ने पुणे और हैदराबाद के 9 बाइकर्स को कुमाऊं के सुदूरवर्ती क्षेत्र ॐ पर्वत आदि कैलाश, नारायण आश्रम और पंचाचूली बेस कैम्प की यात्रा कराई गई। बुधवार को यात्रा का समापन काकड़ीघाट स्थित ‘पहाड़ी पिसी नूण’ संस्थान में हुआ।

मोक्षा ट्रिप्स के संस्थापक अजय शाह ने बताया कि कुमाऊं के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में भी पर्यटकों को लेह-लद्दाख की तर्ज पर रोमांच से भरपूर यात्रा करवाने के उद्देश्य से यह यात्रा कराई गई। इससे कुमाऊं में बाइकरों का भी रुझान और बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि अभी तक सिर्फ मुनस्यारी तक ही बाइकर जाते थे मगर अब पर्यटक 4600 मीटर से भी अधिक ऊंचाई पर बाइक चलाने का अनुभव ले सकते हैं।

ग्रुप के एलओ संदीप पांडे ने कहा कि जिस तरह इस बार पेशेवर बाइकरों का ग्रुप इस क्षेत्र में गया है, वह सबके लिये गर्व की बात है। दल के सदस्य सचिन ने बताया कि उनके द्वारा विगत 15 वर्षों से बाइक टूर किये जा रहे है मगर जितना रोमांच इस यात्रा में है वो किसी भी यात्रा में नही है। यह यात्रा आपको ऐसा अनुभव देती है जो आपके जीवन में एक नया रंग घोल देती है। पुणे के ही अमित ने कहा कि यह एकमात्र ऐसी यात्रा है जिसमे बाइक चलाने के साथ-साथ ट्रैकिंग करने का भी मौका मिला।

इस यात्रा के तहत बाइकर दिल्ली से डीना पानी अल्मोड़ा, धारचूला, नाभी, ओम पर्वत होते हुए वापस नाभी, आदि कैलाश, वापस नाभी, नारायण आश्रम, दातू गांव (पंचाचूली), जीरो प्वॉइंट, वापस दातु, मुनस्यारी, डीनापानी होते हुए काकड़ीघाट से दिल्ली तक चली।