जेफ बेजोस को पछाड़कर बिल गेट्स फिर बने दुनिया के सबसे अमीर शख्‍स 

0
686

नई दिल्‍ली,  ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन के संस्‍थापक जेफ बेजोस से दुनिया के सबसे अमीर शख्‍स का तमगा छिन चुका है। जेफ बेजोस को पछाड़कर बिल गेट्स एक बार फिर से दुनिया के सबसे अमीर आदमी बन गए हैं।

दरअसल, तीसरी तिमाही के रिजल्‍ट आने के बाद अमेजन के शेयरों में सात फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है, जिसके बाद से बेजोस की संपत्ति घटकर 103.9 अरब डॉलर हो गई है। बिल गेट्स ने नंबर एक पर फिर से कब्जा कर लिया है, जिनकी संपत्ति की वैल्‍यू 105.7 अरब अमेरिकी डॉलर है।
गौरतलब है कि साल 2018 में ई-कॉमर्स के संस्‍थापक बेजोस ने गत 24 साल से विश्‍व के सबसे अमीर शख्स के तौर पर पहचान बना चुके बिल गेट्स को पछाड़कर सबसे अमीर शख्‍स बने। उस दौरान उनकी संपत्त‍ि 160 बिलियन डॉलर पहुंच गई थी। अमेजन को तीसरी तिमाही में 26 फीसदी का शुद्ध घाटा हुआ है। साल 2017 के बाद से अमेजन के लाभ में ये पहली गिरावट है।