खेल विश्वविद्यालय विधेयक पास

0
416
खेल
Representative

उत्तराखंड विधानसभा के गैरसैण में आयोजित हुए मानसून सत्र में खेल विश्वविद्यालय विधेयक प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई। इस मौके पर खेल मंत्री रेखा आर्या ने खुशी जाहिर करते हुए इसे प्रदेश के लिए खेल के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक दिन बताया।

खेल मंत्री रेखा आर्या ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि राज्य सरकार की ओर से खेलों के विकास के लिए अभूतपूर्व कार्य किये जा रहे हैं। स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी एक्ट बन जाने के बाद हमारे लिए स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी खोलने में हमें काफी आसानी हो जाएगी और उत्तराखंड उन चुनिंदा राज्यों में शामिल हो जाएगा जहां अपनी स्वयं की स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी है। इसके अतिरिक्त स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के लिए भूमि स्थानांतरण की प्रकिया भी जारी है और उम्मीद जताई जा रही है कि भारत सरकार जल्द ही भूमि स्थानांतरण को लेकर अपनी सहमति दे देगी।

रेखा आर्य के मुताबिक प्रदेश में खेल सुविधाओं को विश्व स्तरीय बनाने के लिए अनेकों भविष्योनोमुखी योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है। खेलों का विकास हो, खिलाड़ियों की प्रतिभा निखरे, इसके लिए राज्य सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। रेखा आर्य के मुताबिक खेल विश्वविद्यालय बनने के बाद प्रदेश में कई विश्व स्तरीय खिलाड़ी तैयार किए जा सकेंगे। खेल मंत्री ने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के समय ही, प्रधानमंत्री की ओर से स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का शिलान्यास किया जा सकता है।