जार्ज फर्नांडिज पर बनेगी बायोग्राफी

0
589

मुंबई, शिवसेना के संस्थापक बाला साहेब ठाकरे की जिंदगी पर बायोपिक का निर्माण करने वाले संजय राउत ने अब दिवंगत जार्ज फर्नांडिज पर बायोपिक बनाने की बात कही है। इन दिनों राजनेताओं पर बायोग्राफी फिल्में बनने का दौर चल रहा है। ठाकरे के अलावा मनमोहन सिंह पर हाल ही में फिल्म रिलीज हुई है, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर फिल्म का निर्माण हो रहा है।

लंबे समय से बीमार चल रहे पूर्व रक्षामंत्री और मजदूर नेता जार्ज का मंगलवार को दिल्ली में देहांत हो गया था। संजय राउत का कहना है कि इस बायोग्राफी में 50 के दशक में मुंबई शहर के मजदूरों की हालत से लेकर आपातकाल के खिलाफ जार्ज के संघर्ष को इस फिल्म का हिस्सा बनाया जाएगा। ठाकरे पर बनी फिल्म में भी एक सीन में जार्ज का किरदार दिखाया गया है, जिसे मराठी अभिनेता प्रकाश बेलावाड़ी ने निभाया। संजय राउत का कहना है कि वैचारिक मतभेद होने के बाद भी जार्ज के साथ बाला साहेब ठाकरे के निजी रिश्ते बहुत मजबूत रहे। संजय राउत ने अभी ये नहीं बताया कि जार्ज पर बनने वाली बायोपिक का निर्माण कब से शुरु होगा। उनका कहना है कि उनकी निर्माण कंपनी जल्दी ही इस योजना पर काम शुरु करेगी।

पिछले सप्ताह रिलीज हुई फिल्म ठाकरे ने बाक्स आफिस पर पांच दिन में लगभग 28 करोड़ का कारोबार किया है।