सानिया मिर्जा की बायोपिक की योजना शुरु

0
592

मुंबई, इन दिनों बालीवुड में क्रिकेट तथा दूसरे खेलों के सितारों पर बायोपिक फिल्म बनाने का दौर तेजी से आगे बढ़ रहा है। इसी क्रम में पिछले लंबे समय से टेनिस स्टार सानिया मिर्जा पर फिल्म बनाने को लेकर अटकलों का दौर जारी है। इन अटकलों पर विराम लगाते हुए सानिया मिर्जा ने खुद अपनी जिंदगी पर बनने वाली फिल्म की योजना की पुष्टि कर दी है।

सोशल मीडिया पर सानिया मिर्जा ने बताया कि, “निर्माता रॉनी स्क्रूवाला इस फिल्म का निर्माण करने जा रहे हैं। पोस्ट में इस बात का जिक्र नहीं है कि परदे पर सानिया मिर्जा का रोल कौन करेगा। इधर, रॉनी स्क्रूवाला की टीम से जुड़े सूत्रों का कहना है कि अभी सिर्फ सानिया मिर्जा पर फिल्म बनाने को लेकर सहमति हुई है।”

सूत्रों के मुताबिक, अगले माह से इस फिल्म के लिए टीम बनाने का काम शुरु हो जाएगा। सानिया मिर्जा का रोल करने को लेकर सूत्रों का कहना है कि दीपिका पादुकोण, अनुष्का शर्मा और सोनम कपूर के नाम सबसे आगे हैं, लेकिन एक बार लेखन का काम पूरा होने के बाद ही इस बारे में आगे कदम उठाए जाएंगे। ये भी तय माना जा रहा है कि इस फिल्म का निर्माण 2020 में शुरु होगा और 2021 में ये फिल्म रिलीज होगी।

हिंदुस्थान समाचार/अनुज