कांग्रेस को पीछे छोड़ बीजेपी ने बचे उम्मीदवारों के नामों की घोषणा

0
962
चुनावों का नतीजा जो भी रहे लेकिन बीजेपी ने उम्मीदवारों के नामो की घोषणा में कांग्रेस को मात दे दी हैं। शनिवार शाम होते होते पार्टी ने उत्तराखंड विधान सभा चुनावों के लिये आख़िरी रह गई ६ सीटों के लिये उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया। ये नाम हैं
चकराता: श्रीमती मधू चौहान
विकासनगर: श्री मुन्ना सिंह चौहान
धरमपुर: विनोद चमोली
भीमताल: गोविंद सिंह बिष्ट
हलद्वानी: जोगेंद्र रौतेला
रामनगरः  दिवान सिंह बिष्ठ
गौरतलब है कि पार्टी पहले ही ६५ सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है। इस लिस्ट के साथ राज्य में सभी ७० सीटों पर पार्टी ने अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है।
वही कांग्रेस अभी भी अपने उम्मीदवारों के नामों को “फ़ाइनल टच” देने में लगी हुई है। जिसके चलते पार्टी के सभी टिकट चाहने वाले नेताओं की दिलों की धड़कने बढ़ी हुई हैं।