बीजेपी ने हरीश रावत के बयानों पर किया पलटवार

0
728

देहरादून । भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व सीएम हरीश रावत द्वारा केदारनाथ धाम में चल रहे निर्माण कार्यों पर उठाए गए सवाल पर पलटवार किया है। प्रदेश प्रवक्ता एवं विधायक मुन्नासिंह चौहान ने पत्रकारों वार्ता के दौरान रावत की केदारधाम यात्रा और उनके बयानों पर जमकर हमला बोला। उन्होंने रावत को तकनीकी अनभिज्ञ बताते हुए कहा कि केदारधाम प्रवेश से धाम की महत्ता को क्षति नहीं होती। पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा लेजर तकनीक पर जिस तरह सवाल उठाए गए हैं वह इस बात का संकेत है कि उन्हें तकनीकी ज्ञान नहीं है।चौहान ने खुद को विज्ञान का विद्यार्थी बताते हुए कहा कि रावत की दूरबीन में सकारात्मक शीशा नहीं था जिसके कारण उन्हें कुछ सकारात्मक नहीं दिखाई दिया। चौहान ने सर्व मौसमी (आल वेदर रोड) सड़कों की चर्चा करते हुए कहा कि पहली बार ऐसा हुआ है कि सड़को का कटिंग मलबा डंपिंग जोन में डाला जा रहा है जबकि अब तक यह मलबा नदियों और नालों में डाला जाता था। उन्होंने कहा कि कितना अच्छा प्रयोग हो रहा है कि सर्व मौसमी सड़कें भी बन रही हैं। यात्रा भी चल रही है जो अपने आप में किसी विशेष उपलब्धि से कम नहीं है। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री को घेरते हुए कहा कि उन्हें राजनीतिक कारणों से विकास नहीं दिखाई दे रहा है। उन्हें दिखाई भी नहीं देगा। यही कांग्रेस और हरीश रावत की विडंबना है।