कांग्रेस नेताओं को मोतिया बिंद हो गया है: भाजपा

0
624

देहरादून, “कांग्रेस नेताओं को मोतिया बिंद हो गया है और उनके सोचने समझने की शक्ति भी समाप्त हो चुकी है। यही कारण है कि कांग्रेस नेताओं को देश व प्रदेश में हो रहा विकास व कल्याणकारी योजनाओं का कार्यान्वयन न दिखाई देता है और न महसूस होता है।

भाजपा प्रदेश मीडिया प्रमुख डा देवेंद्र भसीन ने  कांग्रेस द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि, “गत पाँच वर्षों में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी आध दर्जन बार उत्तराखण्ड आ चुके हैं और केदारनाथ धाम विकास के साथ प्रदेश की प्रगति के लिए वे दिल खोल कर सहयोग कर रहे हैं । आज केंद्र में श्री नरेंद्र व उत्तराखण्ड में श्री त्रिवेंद्र के नेतृत्व में प्रदेश में हर क्षेत्र में तेज़ी से प्रगति हो रही है।परंतु कांग्रेस शासन में स्थिति यह रही कि दस साल में उनके प्रधानमंत्री एक बार भी उत्तराखण्ड नहीं आए मदद की बात तो दूर ।”

उन्होंने कहा कांग्रेस का उत्तराखण्ड के प्रति हमेशा उपेक्षा का व्यवहार रहा । इसका प्रमाण उत्तराखण्ड आंदोलन में सपा के साथ मिल कर उत्तराखंड आंदोलनकारियों पर गोली चलवाना व कुछ दिन पूर्व श्री राहुल गांधी द्वारा अपनी जनसभा में उत्तराखण्ड की अनदेखी करना है । उ

न्होंने कहा कि, “कांग्रेस नेता का यह आरोप भी हास्यास्पद है कि जिस वक़्त पुलवामा में आतंकी हमला हुआ प्रधानमंत्री जी फ़ोटो खिंचवा रहे थे । इस झूठे आरोप पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी तक को देश दुनिया में बहुत शर्मिंदगी उठानी पड़ीं थी क्योंकि पर्यावरण सम्बंधी जो फ़ोटो लिए गए थे वे पुलवामा हमले के कई घंटे पहले के थे और उस समय तक हमले का किसी को अनुमान भी नहीं था ।'”

डा. भसीन ने कहा कि, “कांग्रेस मुद्दाविहीन है और झूठे आरोप लगाना उनकी कार्यसंस्कृति है ।कांग्रेस अंतर्कलह से भी ग्रस्त है इसीलिए उसके नेता झूठ और केवल झूठ बोलते है । लेकिन जनता इस बात को समझ चुकी है और आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा उत्तराखण्ड की पाँचों सीटें जीतने के साथ पूरे देश में भारी बहुमत से विजयी होगी व श्री नरेन्द्र मोदी देश के पुनः प्रधानमंत्री होंगे।”