टिहरी गढ़वाल व गढ़वाल के भाजपा उम्मीदवार 22 मार्च को नामांकन करेंगे

0
898

देहरादून, लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के टिहरी गढ़वाल व गढ़वाल लोकसभा क्षेत्रों के उम्मीदवार 22 मार्च को नामांकन कराएँगे, दोनो स्थानों पर मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे।

भाजपा प्रदेश मीडिया प्रमुख डा देवेंद्र भसीन के अनुसार भाजपा द्वारा संगठन स्तर पर अपने प्रत्याशियों के नामांकन की योजना तैयार कर ली गई है ।उस क्रम में भाजपा के टिहरी गढ़वाल व गढ़वाल के उम्मीदवार 22 मार्च को देहरादून व पौड़ी में नामांकन कराएँगे। इस दिन मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत व प्रदेश प्रभारी श्री श्याम ज़ाजू नामांकन व उस दिन होने वाली जनसभाओं में उपस्थित रहेंगे। शेष तीन लोकसभा स्थानों हरिद्वार, नैनीताल, व अल्मोडा के 25 मार्च को नामांकन किए जाएँगे। राज्य की सभी सीटों के लिए भाजपा उम्मीदवारों की घोषणा शीघ्र कर दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत अपने चुनावी अभियान में 22 मार्च को देहरादून व पौड़ी में नामांकन व जनसभाओं में भाग लेने के बाद 23 मार्च को नैनीताल लोकसभा क्षेत्र में तल्लाओखल कांडा ( बेडू) व नैनीताल में जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे और उसी दिन ऊधमसिंह नगर में लोक सभा चुनाव संचालन समिति की बैठक में भाग लेंगे।