नेता न रहें मोदी लहर के भरोसे, करना होगा खुद काम: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष

0
938
FILE

उत्तराखंड के आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट दावेदारों के सवाल पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने विधायकों को नसीहत देते हुए क्या कह दिया आप भी सुनकर हैरान रह जाएंगे। जी हां ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि, “निश्चित रूप से अब मैं कह सकता हूं कि मोदी लहर के सहारे अब किसी की नैया पार नहीं होगी, स्वयं मेहनत करनी पड़ेगी। सबको क्षेत्र में जाना पड़ेगा, क्षेत्र में जाकर के लोग मेहनत करेंगे तब लोग उनको वोट देंगे।”

बंशीधर भगत के ब्यान के बाद कांग्रेस ने भी भजपा की हंसी उड़ाते हए कहा कि अब भाजपा को सच्चाई नजर आने लग गयी है। तो वहीँ उत्तराखंड में चुनाव लड़ने की घोषणा करने वाली आम आदमी पार्टी इसे आप का डर बता रही है।

बंशीधर भगत यहीं नहीं रुके, उनका बयान देने का सिलसिला लगातार जारी रहा। बंशीधर के मुताबिक “अब ऐसा नहीं है कि लोग मोदी के नाम से वोट दे देंगे। बहुत दे दिया मोदी के नाम से वोट, आगे मेहनत स्वयं करनी पड़ेगी। लोगों को खुद क्षेत्र में जाना पड़ेगा और यह मैंने कहा है कि परफॉर्मेंस सबकी देखेंगे तभी सब के टिकट होंगे। परफारमेंस सबके अच्छे आएंगे ऐसी मुझे उम्मीद है। फिर भी परफॉर्मेंस सबकी देखी जाएगी। इसके लिए सबको क्षेत्र में जाना चाहिए। हम मोदी के नाम से जीत जाएंगे ऐसा मन में लोग भाव रखेंगे तो फिर यह गलत है।”

कांग्रेस को मानो इस ब्यान से ऊर्जा के साथ भाजपा का मजाक उड़ाने का मौका मिल गया हो। कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने कहा कि “उनके इस ब्यान से ये बात साबित हो जाती है कि आज तक भाजपा सारे चुनाव मोदी के नाम पर जीतती आयी है। जन प्रतिनिधियों का कोई भी ध्यान जनता और अपनी विधानसभा के प्रति नहीं रहा है और अब वो समझ गए है कि मंहगाई और बेरोजगारी से लेकर किसानों और अर्थव्यवस्था की दुर्दशा के बाद अब लोग मोदी के नाम पर वोट नहीं देंगें अब काम करना पड़ेगा।”

उत्तराखंड में चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुकी आप पार्टी इसे अपनी धमक और डर बता रही है। आप पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता, रविंद्र आनंद का कहना है कि “इस ब्यान के मायने यही है कि अब तक भजपा सरकार ने प्रदेश में कोई काम धरातल पर नहीं किया है और आम आदमी पार्टी की धमक के बाद अब तीन साल से ज़्यदा समय के बाद अब भजपा काम करने की बात कर रही है।”