आजीवन सहयोग नीति पर बीजेपी साफ़ 

0
926

ऋषिकेश, जहां एक और कांग्रेस, बीजेपी की आजीवन सहयोग निधि पर लगातार सवाल खड़े कर रही है तो वहीं बीजेपी ने साफ कर दिया है कि इस सहयोग नीति का फायदा आम जनता के लिए ही किया जाएगा। ऋषिकेश पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने बताया कि, “आजीवन सहयोग निधि द्वारा पार्टी को लोगों से सहयोग मिल रहा है जिन का फायदा भविष्य में लोगों को ही होगा, कांग्रेस लगातार आरोप लगा रही है कि बीजेपी जिला अधिकारियों से सहयोग नीति ले रही है, अगर एक भी जिलाधिकारी यह बात कहता है तो वह राजनीती खुद छोड़ देंगे।”

 वहीं, राजस्थान उपचुनाव के नतीजे आने के बाद जहां एक और जीत से कांग्रेस जश्न मनाती दिख रही है तो वहीं हार के बावजूद बीजेपी के हौसले भी कायम बने हुए हैं। एक निजी कार्यक्रम में ऋषिकेश पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने राजस्थान उप चुनाव नतीजों पर बोलते हुए कहा कि, “चुनाव में हार जीत लगी रहती है और इस छोटी-सी हार से बीजेपी पर कोई असर नहीं होगा, राजस्थान में दुबारा बीजेपी कमल खिलाएगी और 2019 चुनाव भी BJP की शानदार जीत होगी।”