प्रीतम सिंह की ताजपोशी पर बीजेपी ने पिलाया पानी

0
1115

विधानसभा चुनावों में करारी हार के बाद गुरूवार को कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के लिये लंबे समय बाद खुशी का मौका आया। मौका था नये प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के पार्टी की कमान संभालने का। इसके लिये राजपुर रोड स्थित प्रदेश पार्टी कार्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। सुबह से ही कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर थी। लेकिन इस सबके बीच यहां भी संयोग से ही सही एक बीजेपी कनेक्शन निकल ही आया। कार्यक्रम में हिस्सा लेने आये कार्यकर्ताओं के लिये जिन पानी के जगों की व्यवस्था की गई थी उनका रंग हू ब हू बीजेपी के पार्टी के रंगों जैसा था। ओर ये एक दो नहीं बल्कि वहां मौजूद दर्जनों पानी के जगों का हाल था। पानी के इन जगों की बनावट आम है जगों जैसी थी मगर इनके रंग खास थे। खास इसलिए की इनके रंग बीजेपी के झंडे जो कि भगवा और हरे रंग में होता है बिलकुल हूबहू वैसे ही थे। गेट के अंदर घुसते ही यह पानी के जग आपका ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहे थे। गर्मी से परेशान लोग इन जगों की तरफ पानी पीने आते रहे और इनका रंग देखकर बीजेपी के झंडे की याद आती रही।

IMG_4526

इस बारे में शामियाने लगाने वाली कंपनी के मालिक दीपक ने कहा कि “अभी हमारी दुकान को खुले ज्यादा समय नहीं हुआ है और कांग्रेस ने मुझे आज की सारी व्यव्स्था की जिम्मेदारी दी है।” दरअसल दीपक को इस पूरे कार्यक्रम की व्यव्स्था का चार्ज देने वाले कांग्रेसी नेता का नामतो दीपक ने नहीं बताया  लेकिन दीपक से पानी के कैन का कलर ऐसा रखने के बारे में पूछने पर उन्होंने बताया कि “उनकी पसंद का कलर है यह और उन्होंने कहा कि पानी के कैन के कलर से क्या करना है पानी तो पानी है चाहें वह कांग्रेस के कार्यक्रम में इस्तेमाल हो या बीजेपी में।”