उत्तराखंडः भाजपा ने छह नेताओं को बाहर निकाला

0
591
भाजपा

उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल राजकुमार ठुकराल सहित छह नेताओं को बाहर का रास्ता दिखाया है। पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवारों के खिलाफ यह सभी नेता चुनाव लड़ रहे हैं। भाजपा ने इन नेताओं पर छह साल के लिए प्रतिबंध लगाया है।

भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि पार्टी अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है। जिन सदस्यों पर कार्रवाई की गई है उनमें

  • टीका प्रसाद मैखुरी कर्ण प्रयाग,
  • महावीर सिंह रागंड़ धनौल्टी,
  • जितेंद्र नेगी डोईवाला,
  • धीरेन्द्र चौहान कोटद्वार,
  • मनोज शाह भीमताल और
  • राजकुमार ठुकराल रुद्रपुर हैं

गौरतलब है कि इनमे से ठुकराल पहले ही टिकट न मिलने से नाराज हो कर पार्टी छोड़ चुके थे। विधानसभा चुानवों में बीजेपी को कई कोनो में बगावत के सुर झेलने पड़ रहे हैं। पार्टी के आला नेता, सांसद आदि इन बागी नेताओं की मान मन्वल में लगे हैं। लेकिन, इस निसकाष्न  के एक्शन से पार्टी ने यह संकेत भी दिये हैं कि उसके सब्र की एक सीमा है।