देहरादून, विधायक कुँवर प्रणय चैम्पियन प्रकरण में भाजपा उत्तराखंड ने उनके निष्कासन के बारे में नोटिस भेज दिया गया है । जिस पर निर्धारित दस दिन की अवधि में उत्तर मिलने या न मिलने पर प्रदेश नेतृत्व समुचित कार्यवाही की केंद्र को संस्तुति भेजेगा।दूसरी ओर भाजपा प्रदेश प्रभारी श्री श्याम ज़ाजू ने वीडियो प्रकरण पर गम्भीर रूख अपनाते हुए केंद्रीय नेतृत्व को चेंपियन को पार्टी से निष्कासित करने की संस्तुति की है। इस प्रसंग में निर्णय केंद्रीय नेतृत्व द्वारा लिया जाएगा।
भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ देवेंद्र भसीन ने बताया कि खानपुर विधायक कुँवर प्रणव चैम्पियन के हाल में वायरल आपत्तिजनक वीडियो का भाजपा केंद्रीय व प्रदेश नेतृत्व द्वारा संज्ञान लिए जाने के बाद प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री अनिल गोयल ने चैम्पियन को नोटिस भेजा जा चुका है ।
इस नोटिस में चैम्पीयन से कहा गया है कि वे दस दिन में बताएँ कि उन्हें वीडियो प्रकरण में पार्टी से क्यों न निष्कासित कर दिया जाए ? इस नोटिस का समय अवधि में उत्तर मिलने अथवा न मिलने की स्थिति में प्रदेश पार्टी उसके संदर्भ में निर्णय लेते हुए अपनी संस्तुति केंद्रीय नेतृत्व को कार्यवाही हेतु प्रेषित करेगी। दूसरी ओर श्री भट्ट ने चैम्पीयन का तीन माह का निलम्बन जो अन्य आरोपों के कारण गत माह जून में किया गया था को अनिश्चित काल के लिए बढ़ा दिया है।
डॉ भसीन ने बताया कि, “भाजपा प्रदेश प्रभारी व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री श्याम ज़ाजू ने वीडियो प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए श्री चैम्पियन को भाजपा से निष्कासित करने की संस्तुति केंद्र से की है।”
उन्होंने बताया कि, “किसी विधायक अथवा सांसद को पार्टी से निष्कासित करने का अधिकार भाजपा केंद्रीय नेतृत्व को है। इस कारण चैम्पीयन प्रकरण में कार्यवाही के लिये प्रदेश भाजपा ने अपनी संस्तुति केंद्रीय नेतृत्व को भेजी जाएगी । इसी के साथ श्री ज़ाजू ने भी चैम्पीयन को पार्टी से निष्कासित करने की संस्तुति केंद्र संगठनसे की है।”