फजीहत के बाद भाजपा विधायक सुरेश राठौड़ का अपने बयान से यू-टर्न

0
549
पार्टी और अपनी फजीहत कराने के बाद ज्वालापुर से भाजपा विधायक सुरेश राठौड़ ने अपने बयान पर यू-टर्न ले लिया है। उन्होंने कहा कि उनके बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है। वीडियो वायरल होने के बाद विधायक राठौड़ अपने बयान से कन्नी काटते हुए नजर आ रहे हैं।
सोमवार को भाजपा विधायक सुरेश राठौड़ विधानसभा क्षेत्र के धनौरी गांव में सड़क का उद्घाटन करने गए थे। इस दौरान उन्होंने कहा था कि उनकी विधानसभा में लक्सर के आगे जाकर एक गांव है, जो पूरी तरह से पाकिस्तान है। वीडियो में विधायक कहते नजर आ रहे हैं कि इनके इलाके में कोई भी विकास का काम अपनी विधायक निधि से नहीं करूंगा, चाहे कुछ भी हो जाए। ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में विधायक राठौड़ अपने क्षेत्र के अल्पसंख्यक इलाके को पाकिस्तानी क्षेत्र बताते हुए दिख रहे हैं। इस वीडियो के कारण विधायक की काफी फजीहत भी हो रही है।
विधायक राठौड़ से जब बुधवार को वायरल वीडियो के बारे में बात की गई तो वे अपने विवादित बयान से पलटी मार गए। उन्होंने कहा कि उनकी विधानसभा क्षेत्र में एक गांव का नाम कोटा पाकिस्तान है। उस दौरान वे कोटा छोड़कर पाकिस्तान बोल गए थे। उस क्षेत्र में भी उनके वोटर हैं, जो हर वक्त भाजपा के बारे में ही बात करते हैं। उनके बयान को  मनगढ़ंत बनाकर वायरल किया जा रहा है। उनकी विधानसभा में काफी संख्या में अल्पसंख्यक रहते हैं। उन्होंने सिर्फ इतना ही कहा था कि यह पाकिस्तान जैसा क्षेत्र है फिर भी भाजपा को क्षेत्र से काफी वोट मिले हैं। उनके इस बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है। भाजपा सबका साथ, सबका विकास की तर्ज पर कार्य करती है। उन्होंने कहा कि यदि फिर भी उनके मुंह से कुछ गलत बयान निकल गया तो वे उसके लिए मांफी मांगते हैं।
झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल ने राठौड़ के इस बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने कहा कि हरिद्वार में आगामी 14 अक्टूबर को होने वाली भाजपा की बैठक में पार्टी उनके इस बयान को गंभीरता से लेगी। किसी भी राजनीतिक व्यक्ति को ऐसे बयान नहीं देना चाहिए।