काशीपुर। अपने क्षेत्र में विकास न होने का ठींकरा काशीपुर के भाजपा विधायक हरभजन सिंह चीमा अपनी ही सरकार के सर फोड रहे हैं, डबल इन्जन पर विधायक जी खुद ही सरकार को लाचार बताते हुए कह रहे हैं कि डबल इन्जन का लाभ प्रदेश को नहीं मिल रहा है और क्षेत्र का विकास पुरी तरह से ठप्प है।
काशीपुर के बीजेपी विधायक हरभजन सिंह चीमा ने अपनी ही पार्टी की प्रदेश सरकार के साथ साथ केंद्र की मोदी सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए तीखा बयान दिया है उन्होने कहा कि विकास को लेकर जो लोगो की उम्मीदे बंधी हुई थी उसपर राज्य सरकार और केंद्र सरकार खरी नहीं उतर रही जिसकी बजह से पूरे देश में बीजेपी को लेकर एंटीहवा बनी हुई है, विधायक हरभजन सिंह चीमा ने अपनी ही प्रदेश की डबल इंजन सरकार पर और केंद्र की मोदी सरकार पर सवालिया निशान खड़ा करते हुए विकास में पिछड़ जाने की बात कही हेै, अपने क्षेत्र में विकास ना होने से नाखुश और मंत्री मंडल में ताजपोशी से नाराज दिख रहे बीजेपी विधायक चीमा कहा की जब केंद्र सरकार पैसा नहीं देगी तो विकास कहा से होगा, बीजेपी विधायक जिस तरह से एक के बाद एक तीर अपनी ही सरकार पर छोड़ रहे थे उससे यह स्पष्ट हे कि चार बार से पार्टी का परचम काशीपुर में फहरा रहे विधायक चीमा को हाईकमान द्वारा तबज्जो न दिए जाने की टीस उभर कर सामने आ रही है