भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) आगामी विधानसभा चुनावों में रैली, सभा और प्रचार पर रोक के बावजूद अपने मजबूत संगठन के सहारे चुनावी जीत की रणनीति पर काम करेगी। वहीं, भाजपा कोर ग्रुप की बैठक में लगभग सभी विधानसभा के उम्मीदवारों की शॉर्ट सूची के साथ पैनल तैयार कर लिया गया है। कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत की बैठक में शामिल नहीं होने की खबर भी चर्चाओं के बीच तेजी से तैरती रही। बताया जा रहा है कि यह पैनल केन्द्रीय नेतृत्व को भेजा जाएगा। राज्य की प्रमुख पार्टी के पदाधिकारी केन्द्रीय नेतृत्व के साथ अंतिम निर्णय के लिए दिल्ली जाएंगे।
इनके टिकट लगभग तय
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (खटीमा), कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज (चौबट्टाखाल), बंशीधर भगत (कालाढूंगी), सुबोध उनियाल (नरेंद्र नगर), डा हरक सिंह रावत (केदारनाथ), स्वामी यतीश्वरानंद (हरिद्वार ग्रामीण), बिशन सिंह चुफाल (डीडीहाट), रेखा आर्य (सोमेश्वर), अरविंद पांडेय (गदरपुर), गणेश जोशी (मसूरी) व डा धन सिंह रावत (श्रीनगर), विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल (ऋषिकेश), प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक (हरिद्वार), विधायक मुन्ना सिंह चौहान (विकासनगर), उमेश शर्मा काऊ (रायपुर), विनोद चमोली (धर्मपुर), चंदन रामदास (बागेश्वर), सौरभ बहुगुणा (सितारगंज), राजेश शुक्ला (किच्छा), कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन (खानपुर), महेश जीना (सल्ट), चंद्रा पंत (पिथौरागढ़), डा प्रेम सिंह (नानकमत्ता), नवीन दुम्का (लालकुंआ), बलवंत सिंह भौर्याल (कपकोट), ऋतु खंडूड़ी (यमकेश्वर), कुछ समय पहले भाजपा में शामिल हुए पूर्व विधायक प्रीतम पंवार (धनोल्टी) व पूर्व विधायक राजकुमार (पुरोला)।
ये सीटें हैं फंसी
पौड़ी, कोटद्वार, थराली, कर्णप्रयाग, घनसाली, प्रतापनगर, टिहरी, झबरेड़ा, लक्सर, पिरान कलियर, राजपुर रोड, चम्पावत, लोहाघाट, नैनीताल, हल्द्वानी, रामनगर, जागेश्वर, अल्मोड़ा, रानीखेत, द्वारहाट, गंगोलीहाट, बाजपुर, काशीपुर, रुद्रपुर व गंगोत्री
वहीं, बैठक में मंत्री हरक सिंह रावत के नहीं शामिल होने की चर्चा भी तैरती रही। बताया जा रहा है कि हरक सिंह रावत अपनी बहु के लिए टिकट मांग रहे हैं। पार्टी एक परिवार एक टिकट पर विधानसभा चुनाव में टिकट देने का निर्णय लेगी।
बैठक के बाद प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी ने पत्रकारों को बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्करसिंह धामी के नेतृत्व में भाजपा साठ पार के लक्ष्य पर चुनाव में जाएगी और जीत भी दर्ज करेगी। पार्टी की तैयारियों के अनुसार भाजपा इस बार भी बड़े अंतर से जीत दर्ज करेगी।
चुनाव प्रभारी ने कहा है कि संक्रमण के चलते प्रचार की शैली में बदलवा आया है। निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन को शत-प्रतिशत पालन किया जाएगा। इसी के तहत बदली परिस्थिति संक्रमण बचाव के चलते चुनाव प्रचार की रणनीति में बदलाव किया जा रहा है।
बैठक से हरक गायब, चर्चाएं तेज
भाजपा कोर ग्रुप की बैठक में लगातार इंतजार के बाद भी कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत शामिल नहीं हुए। हरक के बैठक में शामिल न होने को लेकर एक बार फिर सियासी चर्चाओं का बाजार गरम हो गया है। बताया जा रहा है कि हरक एक बार फिर नाराज हो गए हैं। हरक सिंह की ओर से बताया गया कि उन्हें बैठक की सूचना नहीं थी।