जन-धन हानि के कारण पार्टी के कार्यक्रम स्थगित: अजय भट्ट

0
653
Ajay bhatt
देहरादून,  अतिवृष्टि के कारण उत्तराखण्ड में हुई जन-धन की हानि को देखते हुए प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने अपने समस्त कार्यक्रम स्थगित करने के साथ आपदा ग्रस्त क्षेत्र में भाजपा संगठन की टीम को तत्काल सहायता व आंकलन के लिए भेजा हैं। दूसरी ओर सरकार द्वारा आपदा क्षेत्र पर तेजी से राहत कार्य किये जा रहें हैं।
अतिवृष्टि के कारण मोरी ब्लाक सहित विभिन्न स्थानों पर हुई जनधन की हानि पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद अजय भट्ट ने दुःख व चिंता व्यक्त की है। इस कारण जहां श्री भट्ट ने सोमवार को अपने समस्त कार्यक्रम रद्द कर दिये। दूसरी ओर प्रदेश कार्यालय में आयोजित संगठनात्मक चुनाव कार्यशाला भी स्थगित कर कर दी गई ।
प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट के निर्देश पर जहां आपदा ग्रस्त क्षेत्रों में स्थानीय भाजपा संगठन राहत के लिए तत्काल सक्रिय हो गया है, वहीं अजय भट्ट द्वारा प्रदेश महामंत्री खजान दास, राजेन्द्र भण्डारी तथा विधायक मुन्ना सिह चैहान को भी आराकोट व आपदा प्रभावित क्षेत्रों में तत्काल राहत व आकंलन के लिए भेजा हैं।
भट्ट स्वयं मुख्यमंत्री के साथ शीघ्र ही प्रभावित क्षेत्र के क्षेत्रों में जाने वाले हैं। इस मध्य राज्य सरकार के मंत्री सुबोध उनियाल व डाॅ. धन सिह रावत, वित्त सचिव अमित नेगी भी क्षेत्र में राहत के लिए रवाना हो गये हैं। साथ ही राज्य सरकार के 2 हैलीकाप्टर सहित 4 हैलीकाप्टर राहत कार्यो में लगे है।