नितिन गडकरी ने उत्तराखंड भाजपा का जारी किया चुनाव दृष्टि पत्र

0
516
भाजपा

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का चुनाव घोषणा पत्र (दृष्टि पत्र) आज जारी हो गया। इस दृष्टि पत्र में निर्धन किसानों को राशि, पूर्व सैनिकों के महिलाओं को सिलेंडर मुफ्त, स्वास्थ्य, शिक्षा,पर्यटन और अर्थव्यवस्था के लिए अनेक विषयों को रखा गया है। यह दृष्टि पत्र प्रदेश के सभी 70 विधानसभाओं से आमजन के राय को शामिल गया है। हालांकि भाजपा से पहले कांग्रेस ने अपना चुनावी घोषणा जारी किया था।

बुधवार को शहर के एक होटल में केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री पूर्व केंद्रीय मंत्री और हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक की उपस्थिति में इसका विमोचन किया गया। मौसम खराबी के चलते मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी घोषणा पत्र विमोचन के मौके पर देहरादून पहुंच नहीं सके। वे इस कार्यक्रम से वर्चुअल कार्यक्रम जुड़े रहे।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि पैसे की नहीं देश में विजन की कमी है। इस दृष्टिपत्र में हर बेहतर विकास के विजन को ध्यान में रखा गया है न कि विजय को ध्यान में रखा गया है। इस मौके पर नमामि गंगा उत्तराखंड के साथ ही देश में सड़कों के विकास की जानकारी दी गई। इस दृष्टिपत्र के अनुसार अब किसानों को केन्द्र के अलावा 6 हजार रुपये राज्य सरकार देगी। गैस कनेक्शन धारकों को तीन सिलेंडर मुफ्त और बीपीएल महिलाओं को प्रतिमाह दो हजार रुपये दिए जाएंगे।

गडकरी ने कहा कि उत्तराखंड और स्विट्जरलैंड की परिस्थिति एक समान है, इसलिए मैंने उत्तराखंड में सड़क निर्माण के लिए वहां के कॉन्ट्रेक्टर को बुलाकर जानकारी ली। उसके बाद ऑल वेदर रोड का काम शुरू करवाया। गंगा हमारी आस्था है। चार धाम यात्रा को बेहतर बनाने के लिए योजना बनाई गई है। इस साल दिसंबर तक चार धाम तक सड़क निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअल जुड़ते हुए कहा कि यह दृष्टिपत्र उत्तराखंड के विकास का विजन है। समस्याओं को दूर करने और नई ऊर्जा के साथ अगले पांच वर्षों का विकास का खाका है। इस दृष्टिपत्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का विकास एजेंडे को रखा गया है। उत्तराखंड की देवतुल्य जनता भाजपा के विकास को समझेगी। हर क्षेत्र में डबल इंजन की सरकार में किया गया विकास कार्य चल रहा है। भाजपा का यह समर्पण है। आत्मनिर्भर उत्तराखंड का विजन है ।

रमेश पोखरियाल निशंक ने घोषणा पत्र की प्रस्तावना को रखा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लिए आज का दिन दृष्टिपत्र शुभ मुहूर्त में रखा गया है। आज यह दृष्टिपत्र और उत्तराखंड के लिए सड़कों का जाल बिछाने वाले परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की मौजूदगी में होना अपने आप में मायने रखता है। यह दृष्टिपत्र सभी 70 विधानसभा में सुझाव पेटियां रखकर लोगों की सही मायने में राय रखी गई है। इस पत्र में अंतिम छोर तक के व्यक्ति की चिंता की गई है। इसमें अगले 10 साल उत्तराखंड का है। मॉडल राज्य बनने में यह दृष्टिपत्र पत्र तय करेगा। हर योजना के लिए पैसा और उसकी सफलता को लेकर कार्ययोजना बनाने के लिए विश्लेषण किया गया है।

उन्होंने कहा कि देवभूमि की रक्षा के लिए दृष्टिपत्र को तैयार किया गया है। देव से लेकर गांव की और आमजन और सैनिकों के साथ विदेशी सीमा को सुरक्षा का भी ख्याल रखा गया है। वर्तमान से लेकर पूर्व सैनिकों का प्लान है। किसान के बेहतरी के लिए केन्द्र के अलावा 6 हजार राज्य सरकार पैसा देगी। बागवानी, डेयरी के साथ अलग-अलग 500-500 करोड़ के साथ आर्गेनिक प्रदेश बनाने के लिए विजन है।

-किसानों को केन्द्र के अलावा 6 हजार रुपये राज्य सरकार और देगी
-तीन सिलेंडर मुफ्त, बीपीएल महिलाओं को देगी प्रतिमाह दो हजार रुपये
-आत्मनिर्भर भारत और उत्तराखंड का विज़न हैं यह दृष्टि पत्र
-किसान,युवा,पूर्व सैनिक के साथ सभी वर्गों का रखा गया खयाल : निशंक
-जनता के भावनाओं के घोषणा पत्र है : मदन कौशिक

कृषि, भाषा, संस्कृति और हिमालय संरक्षण के लिए योजना पर काम करेंगे। महिलाओं को तीन घरेलू गैस सिलेंडर मुफ्त और बीपीएल महिलाओं को दो हजार प्रतिमाह दो हजार दी जाएगी। इसके अलावा मोबाइल स्वास्थ्य सहित स्वास्थ्य की बुनियादी ढांचा के बेहतरी के लिए काम करेंगे।

निशंक ने बताया कि प्रदेश में चार धाम के बाद पांचवां धाम, सैनिक धाम बना रहे हैं। भू कब्जा और प्रदेश में हो रहे जनसांख्यकीय परिवर्तन के लिए सख्त कानून बनाएंगे। बीपीएल परिवार के मुखिया को प्रति माह 2000 रुपये और यदि उनके यहां बच्चे पढ़ने वाले होंगे तो 1000 रुपये और देंगे। इस तरह 3000 रुपये हर महिला को मिलेगा।

भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि कहा कि जनता और समाज का घोषणा पत्र है। विभिन्न आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। सभी जनपदों और हर वर्ग की चिंता को समझने और जानने की कोशिश की गई है। चारधाम, युवा, किसान, व्यापारी के साथ हर आम आदमी का यह घोषणा पत्र है। बंद कमरे में नहीं समाज के हित को लेकर तैयार किया गया है। पिछले घोषणा पत्र की सभी वादों को पूरा किया गया है। उत्तराखंड भाजपा ने अपना घोषणा पत्र को आम लोगों यानी सभी 70 विधानभावाओं से सुझाव लेकर तैयार किया है।

भाजपा का कहना है कि उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के इतिहास में पहली बार अंतिम गांव व्यक्ति से दृष्टिपत्र तैयार करने के लिए राज्यभर के जनता से सुझावों लिए गए हैं। इस दृष्टि पत्र में तकरीबन 8000 हजार सुझावों को शामिल कर इसे तैयार किया गया है। पार्टी ने इसके लिए सभी विधानसभाओं में अपनी टीम भेजी थी और बॉक्स के जरिये सुझाव पेटिका से प्रदेश मुख्यालय लाया गया गया था।

पार्टी की ओर से दृष्टिपत्र में किसान, महिला, डॉक्टर, इंजीनियर, कर्मचारी, व्यापारी, उद्यमी, छात्र, युवा हर वर्ग को ध्यान में रखा गया है। इससे पूर्व सबसे पहले दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसके अतिथियों को पुष्पगुच्छ और बुके देकर के साथ पार्टी का पटका पहनाकर स्वागत किया गया। इस घोषणा पत्र में सांसद नरेश बंसल,ओपी कुलश्रेष्ठ और देवेन्द्र भसीन का विशेष योगदान रहा।

इस मौके पर केंद्रीय मंत्री और चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी,सह प्रभारी आरपी सिंह, लाकेट चटर्जी, सह प्रभारी रेखा वर्मा,पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, तीरथ सिंह रावत, राज्य सभा सांसद बंसल, टिहरी सांसद माला राज्यय लक्ष्मी, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ देवेन्द्र भसीन, मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान,आदित्य चौहान सहित अन्य नेता मौजूद रहे।