देहरादून। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कांग्रेस के सीबीआई प्रकरण पर उत्तराखंड समेत विभिन्न स्थानों पर प्रदर्शन करने को हास्यास्पद बताया और कहा कि उच्चतम न्यायालय ने आज जो आदेश दिए उससे केंद्र सरकार की कार्यवाही को बल मिला है और कांग्रेस उल्टे मुंह गिरी है ।
शुक्रवार को जारी एक बयान में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस, जिसके समय सीबीआई सरकार का तोता बन कर रह गई थी, को अब ठीक किया जा रहा है। केंद्र सरकार ने सीवीसी के कहने पर आलोक वर्मा को छुट्टी पर भेजा। कांग्रेस बिना सिरपैर के आरोप लगा कर मामले को राफ़ेल से जोड़ने की कोशिश में जुट गई। लेकिन आज उच्चतम न्यायालय ने आलोक वर्मा की याचिका पर जो आदेश दिया है वह स्वागत योग्य है और उससे सरकार द्वारा की गई कार्यवाही को बल मिला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सत्ता के लिए इतनी परेशान है कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बदनाम करने के कुचक्र रचती रहती है, लेकिन हर बार उसे असफलता का सामना करना पड़ता है। अब कांग्रेस पहले उत्तराखंड में स्थानीय निकाय चुनाव में बुरी तरह पराजित होगी और उसके बाद अन्य राज्यों में होने वाले विधान सभा चुनाव में भी भारी हार का सामना करेगी। इसके बाद लोक सभा चुनाव में कांग्रेस सहित पूरे विपक्ष को करारी हार मिलने जा रही है, क्योंकि जनता सब जानती है।