पंचायत चुनाव में भाजपा लहरायेगी परचमः भट्ट

0
531
Ajay bhatt
हरिद्वार,  नैनीताल सांसद व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने जिला अध्यक्ष जयपाल सिंह चौहान,महामंत्री विकास तिवारी व कार्यकारिणी के सदस्यों से मुलाकात की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कहा है। साथ ही उन्होंने हरिद्वार के कई कार्यकर्ताओं को हरियाणा चुनाव प्रचार में भेजा।
डामकोठी पहुंचे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भट्ट ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पंचायत चुनाव में भाजपा अपना परचम लहरायेगी। प्रदेश के 13 जिलों में भाजपा के अध्यक्ष बनने की स्थिति दिखाई पड़ रही है। प्रथम और द्वितीय चरण के चुनाव संपन्न हो चुके हैं। तृतीय चरण का चुनाव 16 को होगा। उत्तराखंड में भाजपा का जनाधार बढ़ रहा है।
डेंगू के प्रकोप पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि डेंगू एक बड़ी समस्या के रूप में खड़ी हुई है। भारत के कई दूसरे शहरों में भी डेंगू फैला है। हल्द्वानी, हरिद्वार, देहरादून के शहरों में डेंगू के मरीज काफी सामने आए हैं। इस बीमारी से निजात पाने के लिए जनता को जागरूक होना बहुत जरूरी है। 12 घंटे में डेंगू का लार्वा उत्पन्न हो जाता है। असमायिक बारिश भी डेंगू के बढ़ने का एक कारण है। 
उन्होंने बताया कि उन्होंने कभी पार्टी से टिकट नहीं मांगा। जब अंतिम क्षणों में भगत सिंह कोश्यारी ने चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया तो मुझे चुनाव मैदान में उतार दिया गया। उन्होंने भाजपा हाईकमान का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी ने मुझे बहुत स्नेह दिया। उन्होंने कहा कि वह अपने कार्य का पूरी ईमानदारी से निर्वहन कर रहे हैं।