बैलेट से चुनाव कराने से डरती है भाजपाः प्रीतम

0
799

देहरादून, भारतीय जनता पार्टी पर धोखाघड़ी का आरोप लगाते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि भापजा वैलेट से चुनाव कराने से इसलिए डरती है क्योकि वह जानते हैं वे हार जाएंगे। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश निकाय चुनावों में जहां-जहां वैलेट पेपर का प्रयोग हुआ है वहां-वहां सत्ताधारी दल भाजपा चुनाव हारी है और जहां ईवीएम से हुए वहां जीती है।

आगामी नगर निकाय चुनावों पर चर्चा को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह की अध्यक्षता में गढ़वाल मण्डल के प्रदेश पदाधिकारियों, पीसीसी सदस्यों, जिला एवं शहर कांग्रेस अध्यक्षों, जिला पंचायत अध्यक्षों तथा पार्टी के अनुषांगिक संगठनों के अध्यक्षों की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि “भारत का लोकतंत्र दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और लोकतंत्र में ईवीएम पर प्रश्न उठाए गए हैं। यदि कोई शंका उठी है तो उसका निराकरण भी करना होगा। कांग्रेस पार्टी उत्तराखण्ड राज्य में आगामी नगर निकाय चुनावों को ईवीएम के स्थान पर बैलेट पेपर से करवाने का समर्थन करती है। ईवीएम की विश्वसनीयता पर प्रश्नचिह्न के लिए उत्तर प्रदेश के नगर निकाय चुनाव प्रत्यक्ष प्रमाण हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा वैलेट से चुनाव कराने से क्यों कतरा रही है। उत्तर प्रदेश निकाय चुनावों में जिस जगह वैलेट पेपर का प्रयोग हुआ है वहां सत्ताधारी दल भाजपा चुनाव हारी है और जहां ईवीएम से हुए वहां जीती है। कांग्रेस पार्टी ईवीएम के मामले में अन्य विपक्षी दलों का भी सहयोग लेगी।” 

WhatsApp Image 2017-12-27 at 21.37.52

नगर निकायों के सीमा विस्तार के सम्बन्ध में बैठक में उठाए गए सवाल पर कहा कि, “उत्तराखण्ड सरकार द्वारा नादिर शाही फरमान जारी कर प्रदेशभर के नगर निकायों में मनमाने ढंग से किया जा रहा सीमा विस्तार तर्क संगत नहीं है। प्रदेश की जनता के साथ-साथ कांग्रेस पार्टी राज्य सरकार के इस फैसले का कड़ा विरोध करते हुए अपना आन्दोलन जारी रखेगी।” सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि, “नगर निकाय चुनाव के सम्बन्ध में सरकार द्वारा अभी तक आरक्षण के सम्बन्ध में कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है क्योंकि सीमा विस्तार के कारण आरक्षण का मामला भी सरकार अपने मनमाफिक करना चाहती है।”  राज्य सरकार जनभावनाओं को कुचलने का काम कर रही है, कांग्रेसजन सरकार के जन विरोधी फैसलों के खिलाफ सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करेगी तथा गांव तक जन समस्याओं के समाधान के लिए पद यात्रायें निकालेगी।”