थराली उपचुनाव में भाजापा ने मारी बाज़ी, मुन्नी देवी ने जीत राम को दी मात

0
1054

उत्तराखंड के उप चुनाव में भाजापा ने कांग्रेस को हार का स्नाद चखा दिया है। थराली सीट पर हुए उपचुनाव में भाजापा की मु्न्नी देवी ने सीधे मुकाबले में कांग्रेस के जीत राम को 1872 वोटों से हरा दिया।

गौरतलब है कि थराली सीट कांग्रेस और भाजापा के लिये तो नाक का सवाल बनी ही हुई थी, साथ ही इस सीट पर भाजापा की परर्फॉर्मेंस को सीधे सीधे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के काम पर जनता के रैफेरेंडम की तरह भी देखा जा रहा था।

भाजापा के ही विधायक मगनलाल की मृत्यु के बाद इस सीट पर उपचुनाव कराये गये थे। भाजापा ने यहां से मगन लाल की पत्नी मुन्नी देवी को मैदान में उतारा तो वहीं कांग्रेस ने 2017 चुनावों के अपने उम्मीदवार प्रो जीत राम पर ही दांव खेला था। इस सीट और चुनाव की एहमियत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि चुनाव प्रचार के दौरान दोनों ही पार्टियों ने अपना पूरा दम खम यहां झोंक दिया था। भाजापा की तरफ से मुख्यमंत्री समेत तमाम कबीना मंत्री चुनावी रण में उतरे हुए थे तो वहीं कांग्रेस ने भी पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह समेत अपने तमाम बड़े नेताओं को प्रचार में झोंक रखा था।

बहरहाल भाजापा ने इस चुनाव में बाजी मार ली है और इसके साथ ही इस जीत का सीधा फायदा पार्टी के अलावा खुद मुख्यमंत्री रावत को मिलेगा। कुर्सी संभालने के साथ ही रावत अपने कैबिनेट के कई मंत्रियों से समय समय पर भिड़ते रहे हैं। बार बार ये संदेश भी दिये जा रहे थे कि मुख्यमंत्री के काम करने के तरीके के कारण जनता और सरकार के बीच दूरियां बढ़ रही हैं। लेकिन इतना तो तय है कि थराली में जीत दर्ज कराकर भाजापा ने और खासतौर पर मुख्यमंत्री रावत ने आने वाले कुछ समय के लिये अपने विरोधियों के मुंह बंद कर दिये हैं।

अगर मतगणना की बात करें तो वोटों की गिनती का काम 15 राउंड में संपन्न हुआ। मतगणना के दौरान इस तरह के रहे रुझानः

  • 1 चरण में बीजेपी की मुन्नी देवा 399 वोट से आगे। पहले चरण में बीजेपी को मिले 1796 वोट। वहीं कांग्रेस के जीतराम को मिले 1479 वोट
  • 2 चरण में बीजेपी 520 मतों से आगे। दूसरे चरण में बीजेपी की मुन्नी देवी को मिले 3417 वोट, कांग्रेस के जीतराम को-2879, CPI(M) के कुंवर राम-107, UKD के कस्बी लाल-189, निर्दलिय बीर राम-85, नोटा-114 वोट मिले।
  • 3 चरण में बीजेपी उम्मीदवार मुन्नी देवी ने कांग्रेस प्रत्याशी जीतराम को 1197 वोट से पीछे किया।
  • 3 चरण में बीजेपी-2283, कांग्रेस-1606, CPI(M)-243, UKD-144, निर्दलीय-44, नोटा-82
  • 4 चरण के रुझान- बीजेपी 1181 वोट से आगे। बीजेपी-2295, कांग्रेस-1981, CPI(M)-78, यूकेडी-172, निर्दलीय-63, नोटा-85
  • 6वें चरण में बीजेपी 1734 वोट से आगे।बीजेपी मुन्नी देवी शाह 1374,कांग्रेस जीत राम 1253,माकपा कुंवर राम 34,यूकेडी कस्वी लाल 66, निर्दलीय बीरी राम 28,नोटा 35
  • 7वें चरणः बीजेपी1844 वोटों से आगे। बीजेपी मुन्नी देवी शाह 1578,कांग्रेस जीत राम 1468,माकपा कुंवर राम 27,यूकेडी कस्वी लाल 109,निर्दलीय बीरी राम 35,नोटा 32 ।
  • 8वें चरणः बीजेपी 14055,कांग्रेस  12248,CPI (M) 611,यूकेडी 827,निर्दलीय 308,नोटा 400।
  • 9वें चरणः बीजेपी मुन्नी देवी शाह 1010,कांग्रेस जीत राम 1756,माकपा कुंवर राम 31,यूकेडी कस्वी लाल 53
    निर्दलीय बीरी राम 47,नोटा 27, बीजेपी 1061 वोट से आगे।
  • 10वें चरण  में कांग्रेस 1955, भाजापा 1709, यूकेडी 79, निर्दलीय 46, नोटा 38
  • 11वें चरण की गिनती के बाद भाजपा 793 वोटों से आगे
  • 12वें चरण के बाद कांग्रेस 1756. भाजापा 1778, यूकेडी 96, निर्दलीय 51, नोटा 60
  • 13वें चरण चरणों की मतगणना पूरी होने पर भजापा की मुन्नी देवी 1144 मतों से आगे रही

  • 14वें चरण के बाद बीजेपी प्रत्याशी मुन्नी देवी 1900 वोटों से आगे रही