भाजपा कार्यकर्ताओं ने सिस्टम पर उठाये सवाल

0
740

भाजपा सरकार को विपक्ष की जरुरत नहीं है उन्ही के कार्यकर्ता बहुत है सरकार का विरोध करने के लिए। जी हां भाजपा कार्यकार्ताओं ने अपनी ही सरकार के कार्यों पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि स्वास्थ्य सेवाए बदहाल है और सरकार गम्भीर नहीं, जल्द सुधार ना लाने पर धरना देने की तक चेतावनी दी है।

रुद्रपुर जिला अस्पताल की व्यवस्था में सुधार करने की मांग को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओ ने अस्पताल की प्रमुख अधीक्षक डॉ. अमृता उप्रेती से मुलाकात की और जल्द ही अस्पताल की व्यवस्था में सुधार करने की मांग की। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी अगर व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया तो अपनी ही सरकार में धरने पर बैठेंगे। इस दौरान अस्पताल की महिला चिकित्सक के लापरवाहीपूर्ण रवैये पर लगाम कसने की मांग की। उन्होंने बताया बीते दिनों इंद्रपुर निवासी गर्भवती महिला ने अस्पताल के बरामदे में ही बच्चे को जन्म दे दिया था। अस्पताल के डॉक्टरों ने न तो जांच की और न ही बेड दिया। इसके अलावा अन्य रोगियों को भी लगातार हल्द्वानी रेफर किया जा रहा है।

पीड़ित परिवार के समर्थन में सांसद प्रतिनिधि विकास शर्मा के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रमुख अधीक्षक डॉ. अमृता उप्रेती से मुलाकात कर कहा प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है लोगो को उम्मीद है अच्छी सुविधा मिलने की कहा अगर सिस्टम में सुधार नहीं किया गया तो अपनी ही सरकार में आंदोलन करेंगे उन्होंने लापरवाह चिकित्सक के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।