धारा 144 उल्लघन पर भाजपा कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी की मांग

0
887

नैनीताल में धारा 144 का उल्लंघन को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज करने की तैयारी चल रही है। बीजेपी के कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी को लेकर व्यापारी और अन्य संगठनों ने कोतवाली का घेराव किया है।

शनिवार को बीजेपी ने धारा 144 का उल्लंघन कर पॉलिटेक्निक में हंगामा और तोड़फोड़ की। साथ ही दो पक्षों में जमकर मारपीट हुर्इ, जिसमें दो व्यापारी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल व्यापारियों को प्राथमिक उपचार के बाद हल्द्वानी रेफर कर दिया। जैसे ही व्यापारियों  इस बात का पता चला तो उनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। संगठन के अध्यक्ष किशन नेगी, आप नेता प्रदीप दुमका, विक्की वर्मा के नेतृत्व में दर्जनों व्यापारी और विभिन्न संगठनों से जुड़े लोग कोतवाली जा धमके और घेराव कर दिया। इस दौरान सड़क पर हंगामा और प्रदर्शन भी किया गया। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने  आरोपी रवि कन्याल और अभय बवाड़ी की गिरफ्तारी की मांग की।

उन्होंने कहा कि भाजपा राज में गुंडे बदमाश पुलिस पर हावी हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कोतवाली से चंद दूरी पर हुर्इ वारदात को लेकरर पुलिस ने कुछ नहीं किया। अध्यक्ष किशन नेगी ने तो खुली चेतावनी दी है कि अगर रवि को गिरफ्तार नहीं किया तो वह खुद उसे सबक सिखाएंगे। मौके पर मौजूद सीओ विजय थापा और कोतवाल विपिन पंत ने व्यापारियों को गिरफ्तारी का आश्वासन दिया, लेकिन वह नहीं माने। जिसके बाद एसपी सिटी हरीश सती ने व्यापारियों से बातचीत शुरू की। इसके साथ ही आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए टीम रवाना को किया गया है।