भाजपा कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा 15 नवम्बर को आयेंगे देहरादून

0
477

देहरादून,  भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष  जे पी नड्डा 15 नवम्बर को देहरादून आ रहे हैं। यहाँ उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। इस सम्बंध में मुख्यमंत्री आवास पर प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट की अध्यक्षता व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की उपस्थिति में बैठक हुई जिसमें पदाधिकारी ,मेयर ,विधायक आदि शामिल हुए ।

यह जानकारी देते हुए भाजपा प्रदेश मीडिया प्रमुख डा देवेंद्र भसीन ने बताया कि भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री जे पी नड्डा 15 नवम्बर को देहरादून आगमन हो रहा है ।कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद यह उनकी प्रथम उत्तराखंड यात्रा होगी। श्री नड्डा इस दिन यहाँ विभिन्न बैठकों में भी भाग लेंगे।

उन्होंने बताया कि श्री नड्डा के देहरादून आगमन पर उनका भव्य स्वागत किया जाएगा । श्री नड्डा के दौरे को ध्यान में रखते हुए आज मुख्यमंत्री आवास पर बैठक हुई जिसमें उनके कार्यक्रम की रूपरेखा पर विचार हुआ । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय भट्ट की अध्यक्षता व मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की उपस्थिति में हुई इस बैठक में श्री नड्डा के आगमन पर जॉली ग्रांट हवाई अड्डे से लेकर डोईवाला , रिस्पना पुल और वहाँ से होते हुए भाजपा प्रदेश कार्यालय आगमन व स्थान स्थान पर उनके स्वागत का कार्यक्रम बनाया गया ।

श्री नड्डा यहाँ पार्टी पदाधिकारियों, सांसदों, विधायकों व कोर ग़्रुप की बैठकों सहित विभिन्न कार्यक्रमों में भी भाग लेंगे ।इस बारे में पदाधिकारियों व जन प्रतिनिधियों को जिम्मेदारियाँ भी दी गईं।