विश्व रक्तदाता दिवस पर 53 रक्तदाताओं ने किया खून दान

0
718

ऋषिकेश ,विश्व रक्तदाता दिवस 14 जून के अवसर पर लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल एवं गढ़वाल महासभा ने संयुक्त रुप से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन स्वर्गीय राजकुमार ढींगरा राजा भाई की स्मृति में किया गया।

स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का शुभारंभ उपजिलाधिकारी ऋषिकेश हरि गिरि, राजकीय चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ नरेंद्र तोमर एवं गढ़वाल महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजे नेगी ने संयुक्त रुप से किया। मुख्य अतिथि हरि गिरी ने कहा कि हर स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान को अपने जीवन की परम्परा बनाकर जरूरतमंदो के लिए समय समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए।
ब्लड कैंप में विशेष रूप से सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के सदस्यों, गढ़वाल महासभा के सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और रक्तदान किया।

सभी रक्तदाताओं के साथ ही लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल द्वारा स्मृति चिन्ह देकर स्वर्गीय राजकुमार डिंगरा के परिवारजनों को सम्मानित किया गया। रक्तकोष के प्रभारी डॉ मुकेश पांडेय ने अपने सहयोगी टीम के साथ मिलकर 53 रक्तदाताओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर रक्तदान के लिए मानको पर खरे उतरे रक्तदाताओं से 37 यूनिट रक्त एकत्र किया।

रक्तदान शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून के समस्त पी एल वी कार्यकर्ताओं ने सहयोग किया। रक्त दान करने वालो में विशेष रूप से श्रीमती कविता शाह , सुमन प्रसाद, पांशुला राय, महिला रक्तदाता के रूप में रही। इस अवसर पर लायन्स के अध्यक्ष पंकज चंदानी, सुशील छावड़ा, धीरज मखीजा,अरविंद किंगर , लविश अग्रवाल, केशव अरोड़ा, उत्तम सिंह असवाल, हीरा वल्लभ नौडीयाल, ज्योत्स्ना थपलियाल, संदीप पांडेय, गजेंद्र मनवाल, राजेश अरोड़ा, मनोहर चौहान,अनिरुद्ध गुप्ता, सुभाष सैनी, पुनीत गर्ग, शिवानी पंवार,शालिनी भंडारी, अंजू कुलियाल,मनोरमा रावत, मधुश्री शर्मा, विभा नामदेव,शीला ध्यानी ममता चौहान ,राजेन्द्र गुप्ता,दिनेश सेमवाल उपस्थित थे।