एक टीवी एक्टर को फैन ने लिखा खून से खत

0
920

मुंबई, अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और सलमान खान जैसे सितारों के घर के सामने अक्सर उनके फैंस की भीड़ देखी जाती है। वे अपने हीरो से मिलने और सेल्फी लेने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हो जाते हैं। पर इससे भी बढ़कर एक टीवी एक्टर के लिए उनकी एक महिला फैन ने किया है।

टीवी सीरियल ‘इश्क सुभान अल्लाह’ में लीड किरदार निभाने वाले टीवी एक्टर अदनान खान को उनकी एक महिला फैन ने सारी हदें पार करते हुए खून से लिखा खत भेजा है। जिसे देखर खुद एक्टर भी हैरान रह गया है। अदनान ने बताया है की उन्हें उनकी एक महिला फैन का खून से लिखा खत मिला है।

जिसे देखर मैं हैरान रह गया, मैंने उनसे निवेदन किया है कि दोबारा इस तरह ना करें।  मैं अपने फैंस को दुखी नहीं देख सकता। बता दें कि इश्क सुभान अल्लाह’ मार्च 2018 से जी टीवी पर प्रसारित हो रहा है। यह शो दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। साथ ही इस शो के जरिए टीवी एक्टर अदनान और आयशा सिंह को काफी लोकप्रियता मिली है।