मौत का रहस्या जानने के लिए खोदी कब्र

0
1140

काशीपुर, क्या कब्र रहस्य खोल पायेगी शबीना की मौत का, या फिर शबीना के प्रेमी नवाब को मिलेगा इन्साफ, ढाई माह पूर्व हुई शबीना की मौत के मामले में तब नया मोड आ गया। शबीना के परिजनों ने न्यायलय की शरण लेते हुए शबीना की मौत पर सवाल खडे किय़े और कब्र खुदवाने की मांग की, वहीं कोर्ट के आदेशों पर भारी पुलिस बल की निगरानी में शबीना की कब्र खुदवायी गयी।

मौत का रहस्य खोलने के लिए खुदवायी गयी ढाई माह पुरानी शबीना की कब्र: 
कब्र में दफन हुए राज को पर्दाफाश करने के लिए कोतवाली पुलिस ने कब्र को खोदकर शबीना को निकाला बाहर, साल 2007 मे काशीपुर के जसपुर खुर्द निवासी मोहम्मद इसहाक की पुत्री शबीना का प्रेम प्रसंग के चलते नगर के नई बस्ती निवासी नवाब के साथ विवाह हुआ था, जिसके बाद बीती 22 अक्टूबर को संदिग्ध परिस्थितियों में शबीना की मौत हो गई थी। जहां ससुराल पक्ष ने आनन-फानन उसको सुपुर्द-ए-खाक कर दिया था, मामले को संदिग्ध मानते हुए मृतिका शबीना के भाई मेहंदी हसन ने काशीपुर न्यायालय मैं 156 (3) के तहत अपनी बहन शबीना को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने और धीमा जहर देकर मौत की नींद सुलाने का आरोप लगाते हुए ससुराल पक्ष के खिलाफ अपील दायर की थी। वहीं परिजनों की अपील पर सुनवायी करते हुए कार्ट के आदेशों पर शबीना की कब्र खुदवायी गयी। वहीं शबीना के पति का कहना है कि बिमारी के चलते उसकी मौत हुई है, जिसका इलाज भी शहर के एक निजी अस्पताल में किया गया था, जहां उसकी मौत हुई है।

वहीं कोर्ट के आदेशों पर पुलिस ने कब्र खोदकर शबीना का शव बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, कोतवाली प्रभारी चंचल शर्मा ने बताया कि धारा 302 201 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर मृत्यु का कारण जानने के लिए कब्रिस्तान से शबीना की कब्र खोदकर मृतका को बाहर निकाला गया, इस दौरान कब्र से शबीना को बाहर निकलते समय मृतका शबीना का परिजन और मोहल्ले वासियों सहित बड़ी तादाद में पुलिस अमला मौजूद रहा।
शबीना की मौत का राज तलाशने के लिए कब्र खुदवा दी गयी है, और शव को पोस्टमार्टम के लिए भी भेज दिया गया है, फिलहाल रिपोर्ट आना अभी बाकी है, एक ओर जहां शबीना का पति खुद को निर्दोश साबित करने के लिए हर चुनौति के लिए तैयार है, तो वहीं शबीना के परिजन मौत का राज जानने के लिए उत्सुक है , देखना होगा कि आखिर कब्र खोदकर शबीना की मौत का क्या राज निकलता है।