कोरोना को हराने के लिए पीएम मोदी की ‘जनता कर्फ्यू’ का बॉलीवुड हस्तियों ने किया समर्थन

0
873
कोरोना वायरस को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार रात को देश की जनता से खास अपील की है। पीएम मोदी ने अपने सन्देश में कहा है कि देश अभी जिस स्थिति से गुजर रहा है, उसमें सभी को संयम  बरतने  की आवश्यकता है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री  ने यह भी अपील की है कि रविवार को यानी 22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक अपने घर से ना निकले। देश में प्रधानमंत्री द्वारा उठाये गए इस कदम की जमकर तारीफ हो रही है। वहीं बॉलीवुड हस्तियां भी सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री को टैग करते हुए उनकी इस मुहीम का समर्थन कर रहे हैं। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने प्रधानमंत्री की इस अपील का समर्थन करते हुए लिखा-‘मैं #JanataCurfew का समर्थन करता हूँ , 22 मार्च, 7 से 9 बजे रात तक, मैं उन सबको हृदय से धन्यवाद देता हूँ , उनका अभिनंदन करता हूँ , उनकी सराहना करता हूँ , जो, देश वासियों के लिए जितने भी आवश्यक काम हैं उन्हें इन गम्भीर परोस्थितियों में भी , कार्यरत है संलग्न हैं।’
वहीं बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्वीट किया-‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा उठाया गया शानदार कदम। इस 22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात को 9 बजे तक जनता कर्फ्यू ज्वाइन करें और दुनिया को दिखा दें कि हम सब एक हैं।’
अजय देवगन ने भी इस मुहीम के समर्थन में ट्विटर पर अपने विचार व्यक्त किया हैं। अजय देवगन ने लिखा-‘प्यारे भारतीयों, नमस्कार, हमारे पीएम साब, मोदीजी ने हम सभी से कोविड-19 के प्रतिरोध में संकल्प और संयम दिखाने का अनुरोध किया। कृपया 22 मार्च को घर पर रहकर भी जनता कर्फ्यू का पालन करें। सुरक्षित रहें।’
वरुण धवन ने ट्विटर पर लिखा‘मैं 22 मार्च को जनता कर्फ्यू में भाग लूंगा और शाम 5 बजे इस वायरस से लड़ने वाले अपने निस्वार्थ नायकों को अपना समर्थन दिखाऊंगा। यह एक होने का समय है। आइए हमारे प्रधानमंत्रियों की अपील का पालन करें।’
इन सब के अलावा निर्देशक महेश भट्ट, शबाना आजमी, जूही चावला आदि कई हस्तियां ने प्रधानमंत्री के इस मुहीम का समर्थन कर रहे हैं। फैंस से भी इस मुहीम को सफल बनाने की अपील कर रहे हैं। बॉलीवुड सेलिब्रिटी ने लोगों से कहा कि वह 22 मार्च को सुबाह 7 बजे से रात 9 बजे तक घर से न निकलें।