नई दिल्ली, जापानी कंपनी टोयटा और भारत में उसकी सहयोगी किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने कहा कि उसने अपने मॉडल इनोवा क्रिस्टा के बीएस-VI अनुपालन संस्करण के लिए बुकिंग प्रक्रिया शुरु कर दी है। जिसकी कीमत 15.36 लाख रुपये से 24.06 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।
टीकेएम ने एक बयान में कहा कि मॉडल की आपूर्ति अगले महीने से देश भर में शुरू हो जाएगी। कंपनी ने बताया कि बीएस-VI कंप्लेंट इनोवा क्रिस्टा का पेट्रोल और डीजल वैरिएंट मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन दोनों में उपलब्ध होगा।
टीकेएम के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, सेल्स एंड सर्विस नवीन सोनी ने सोमवार को कहा कि टोयोटा हम भारतीय बाजार में उन्नत और पर्यावरण के अनुकूल तकनीक लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं और सरकार की नीतियों के साथ अपने प्रयासों को कल के लिए तैयार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कंपनी ने सीमित समय के लिए बीएस- VI कंप्लेंट इनोवा क्रिस्टा मॉडल के लिए बुकिंग खोली है। वाहन स्थिरता नियंत्रण, पहाड़ी सहायता नियंत्रण और आपातकालीन ब्रेक सिग्नल अब इनोवा क्रिस्टा रेंज में मानक विशेषता के रूप में आते हैं।
उल्लेखनीय है कि पिछले 15 वर्षों से भारत में एमपीवी सेगमेंट में अग्रणी, इनोवा ने 2005 में लॉन्च के बाद से 9,00,000 यूनिट के करीब कारें भारतीय बाजार में बेचे है। टीकेएम ने कहा कि कंपनी ने अब तक इनोवा क्रिस्टा की 2.7 लाख यूनिट्स बेची हैं।कुल मिलाकर, कंपनी ने 2005 से अब तक इनोवा रेंज की करीब 9 लाख यूनिट बेची हैं।