केदारनाथ योग गुफा के लिये बुकिंग जून तक फुल

    0
    376
    बुकिंग

    केदारनाथ स्थित ध्यान गुफा फिलहाल जून तक बुक हो चुकी है। तीर्थयात्रियों ने इस गुफा में ध्यान लगाने के लिए ऑनलाइन बुकिंग की है।

    बता दें कि 18 मई 2019 को पीएम नरेंद्र मोदी ने इसी गुफा में ध्यान किया था। तब से इस मेडिटेशन केव को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह है। 6 मई से केदारनाथ यात्रा शुरू होने वाली है। इसके साथ ही ध्यान गुफा के लिए बुकिंग होने लगी है।

    जून तक के लिए ऑनलाइन बुकिंग फुल हो चुकी हैं। जीएमवीएन ने इस बार ध्यान गुफा का किराया बढ़ाकर दोगुना कर दिया है। पहले यह किराया 15 सौ रुपये था जो कि अब तीन हजार रुपये हो गया है। जीएमवीएन इस यात्रा सीजन में दो और ध्यान गुफाओं का संचालन भी शुरू कर देगा।

    बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत केदारनाथ में मौजूद प्राकृतिक गुफाओं को ध्यान गुफा के रूप में तैयार किया गया है। यह गुफा समुद्र तल से 12000 फीट की ऊंचाई पर स्थित है।

    नेहरू पर्वतारोहण संस्थान ने साल 2018 में गुफा का निर्माण किया था। ध्यान गुफा में निगम की ओर से यात्री को एक समय का भोजन व चाय-नाश्ता किराये की राशि में ही उपलब्ध कराया जाता है। गुफाओं में बिजली, पानी और शौचालय की सुविधा उपलब्ध है।आध्यात्म शांति और आत्मचिंतन के लिए इससे बेहतर विकल्प नहीं हो सकता है।