वितरित की पाठ्य पुस्तकें, खिले बच्चों के चेहरे

0
733

ऋषिकेश, गरीब मेधावी बच्चों की शिक्षा को सहज करने के उद्देश्य से धूम सिंह कंडारी मेमोरियल स्पोर्ट्स क्लब की ओर से बच्चों को निःशुल्क पुस्तकें वितरण की गई।

इस मौके पर क्लब के संस्थापक मानवेंद्र सिंह कंडारी ने बताया कि क्लब हमेशा जरूरतमंद बच्चों के लिए आगे आता रहेगा। उन्होंने कहा कि आवश्यकताओं के अभाव में किसी भी मेधावी बच्चे को आगे बढ़ने में व्यवधान नहीं आने देंगे। इस अवसर पर विद्यालय के करीब 150 बच्चों को कॉपियां पुस्तकें अन्य पाठ्य सामग्री वितरित की गई।

विद्यालय के प्रधानाचार्य विनोद सिंह चौहान ने बताया की इस तरह से जब कोई उनके विद्यालय में मदद करते हैं, तो उन्हें और प्रोत्साहन मिलता है।