ऑस्ट्रेलियाई ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंची बोपन्ना-बाबोस की जोड़ी

0
759

मेलबर्न, भारतीय टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने मंगलवार को अपने हंगेरियन साथी टीमिया बाबोस के साथ ऑस्ट्रेलियन ओपन के मिश्रित युगल स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।

बोपन्ना-बाबोस की जोड़ी ने अमेरिका की वानिया किंग और क्रोएशिया के फ्रांको स्कूगोर की जोड़ी को सीधे सेटों में 6-4, 6-4 से हराकर प्रतियोगिता से बाहर का रास्ता दिखाया।

अंतिम आठ में पांचवीं वरीय बोपन्ना-बाबोस की जोड़ी का सामना गत चैम्पियन कोलम्बिया के हुआन सेबास्तियन कबाल और अमेरिका की अबीगैल स्पीयर्स की जोड़ी के साथ होगा।

कबाल और स्पीयर्स की जोड़ी ने पिछले साल भारत की सानिया मिर्जा और क्रोएशिया के इवान डोडिग की जोड़ी को हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीता था।