मां ने लिया कर्ज, बेटे को बनाया बंधक

0
619

ऊधमसिंह नगर, के किच्छा निवासी एक महिला को एक सूदखोर से ब्याज पर कर्ज लेना महंगा पड़ गया। सूदखोर ने महिला के बेटे को तमंचे के बल पर उठा लिया। और तीन दिनों से अपने दफ्तर में बंधक बनाकर रखा। इसपर महिला ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को सूदखोर के चुंगल से छुड़ाया।

किच्छा कोतवाली क्षेत्र के वार्ड नंबर 11 निवासी शांति देवी ने पुलिस को तहरीर सौंप कर बताया कि अपने बेटे के साथ रहती है। अचानक पैसों की जरूरत पड़ने पर उसने पुरानी गल्ला मंडी किच्छा के एक व्यापारी से दस प्रतिशत ब्याज पर अप्रैल 2017 को 30 हजार, दिसंबर में 50 हजार रुपये उधार लिए थे। जिसमें से 30 हजार रुपये से अधिक रकम लौटा दी। बताया गया कि उसका बेटा ई रिक्शा चला कर परिवार का भरण पोषण करता है। बीते तीन दिन से वह अचानक गायब हो गया। काफी खोजबीन की गयी लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका। शुक्रवार की शाम को परिजनों को पता चला कि सूदखोर ने उसे बीते तीन दिनों से बंधक बनाकर अपने दफ्तर पर रखा है और उसके साथ मारपीट भी की जा रही है। इसके बाद पुलिस को मामले की सूचना दी गयी। पुलिस ने मौके पर पहुंच दफ्तर का ताला खोल युवक को बाहर निकाला और कोतवाली ले आयी। इसके बाद उसका मेडिकल कराया गया। पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

वही पीड़ित व्यक्ति का कहना है कि बहन की शादी के लिए किच्छा व्यापारी से 80 हजार रुपये ब्याज पर लिए थे जिसमें से 30 हजार रुपये लौटा दिए गए थे बाकी 50 हजार की 6 हजार की एक साल की किस्तें बना दी गयी थी जिसमे से कुछ किस्तें व्यपारी को दे दी गयी है लेकिन व्यपारी ने उस रकम की जगह 2 लाख 65 हजार ओर बकाया होने की बात कही जिसके बाद तीन दिन पहले व्यपारी ने पीड़ित को उठा कर अपने दफ्तर में तीन दिनों से बन्द कर दिया घटना की जानकारी जैसे ही परिजनों को लगी वैसे ही परिजनों ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।