प्रेमिका की शादी करने पर प्रेमी ने कर दी प्रेमिका की हत्या

0
1009

देहरादून, देहरादून पुलिस ने पटेलनगर के गणेशपुर इलाके में हुई 22 वर्षीय लड़की की हत्या के मामले का खुलासा कर दिया है। आरोपी ने इसलिए लड़की की हत्या करदी क्योंकि लड़की किसी और को चाहने लगी थी, जुर्म की ऐसी दास्ता कि आपके भी सुनकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे ।

 पुलिस की गिरफ्त में खड़ा शातिर अपराधी इस समय अपने जुर्म को कबूल कर रहा है । जुर्म कोई मामूली नही बल्कि अपनी प्रेमिका को मौत के घाट उतारने का है, वह एक लड़की से बेहद प्यार करता था लेकिन लड़की किसी और को चाहने लगी अंजाम यह रहा की प्रेमी ने योजना बनाकर युवती की हत्या की वारदात को ऐसे अंजाम दिया कि आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे ।

5 साल से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था, ऐसे में लड़की के परिजन उसकी दूसरी जगह शादी कराने के लिए मनमानी कर रहे थे जिससे प्रेमी को पता चलने के बाद लड़की को कई बार समझाया कि मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं और तुम्हें तुम्हारे मंगेतर से बहुत ज्यादा खुश रखूंगा।लेकिन उसका कोई असर लड़की पर नहीं हुआ इसी बहाने प्रेमी अपनी प्रेमिका को घुमाने ले गया फिर उसने ऐसी योजना बनाई की आप की भी रूह कांप जाएंगी।

प्यार में पागल शातिर आशिक ने पहले लड़की  को जंगल मे ले जाकर गला दबा दिया और टुकड़े कर हत्या की उसके बाद पेट्रोल डाल कर आग लगा, दी उसके बाद रास्ते मे आवाजाही होने पर अधजली लाश को छोड़कर घर आ गया।

फिलहाल इस जघन्य अपराध को करने वाला अपराधी उस्मान कुरैशी पुलिस की गिरफ्त में है और अपने उस बयान को कबूल रहा है जो उसने अपनी प्रेमिका के लिए कहा था, कि मैं तुमको प्यार करता हूं और तुमसे शादी करना चाहता हूं लेकिन ठीक उसका उल्टा हुआ और उसने योजनाबद्ध तरीके से अपनी प्रेमिका की ऐसी दर्दनाक हत्या की।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए आरोपी की तलाश के लिए टीमों को अलग इलाकों में रवाना किया। गनीमत इतनी थी कि आरोपी फरार होने की फिराक में था लेकिन आखिरकार पुलिस से कौन बच सकता है? पुलिस ने पूरे मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी उस्मान कुरैशी को देहरादून के आईएसबीटी से गिरफ्तार कर लिया और पूरा मामला प्रेम प्रसंग से संबंधित होता नजर आया जिसमें सिरफिरे आशिक ने अपनी प्रेमिका  की हत्या की वारदात को अंजाम दिया फिलहाल पुलिस आरोपी उस्मान कुरैशी को गिरफ्तार कर जेल भेजने की तैयारी कर रही है।