दुल्हे के पत्रकार होने पर लड़की वालों का शादी से इंकार

0
671

हरिद्वार। लोकतंत्र का चौथा और सबसे मजबूत स्तंभ मीडिया के क्षेत्र में बने रहना किसी खतरे से कम नहीं है। मीडियाकर्मियों की हत्या और कम वेतन उनकी निजी जिंदगी पर भी भारी पड़ने लगे हैं। इसी के चलते नौजवान पत्रकारों की शादियां तक खतरे की जद में आ गई है। बेटी वाले अब नौजवान पत्रकारों के साथ अपनी बेटी की शादी करने से भी इंकार करने लगे है।

हरिद्वार के एक पत्रकार ने खुलासा किया कि बेटी वालों ने शादी से इसलिये इंकार कर दिया कि वह पेशे से पत्रकार है। बेटी के परिजनों ने साफ तौर पर पत्रकार के साथ बेटी की शादी करने से मना कर दिया है। लड़की के परिजनों का कहना है कि पत्रकारों का जीवन असुरक्षित होता है। उनकी आर्थिक स्थिति पर संकट बना रहता है। जिसके बाद से उक्त पत्रकार के परिजन लगातार मीडिया का पेशा छोड़ने का दबाव बना रहे हैं।
पत्रकार ने बताया कि यूपी के मेरठ से उसकी शादी का रिश्ता आया था। बेटी के परिजनों को हरिद्वार आकर जब पता चला कि लड़का पत्रकार है तो कई सवाल उन्होंने कर दिए। लड़की के परिजनों ने यह तक कह डाला कि पत्रकार की जिंदगी क्या होती है। आये दिन पत्रकारों की हत्या हो रही हैं। जबकि पत्रकारों की आर्थिक स्थिति से सभी वाकिफ हैं। उक्त पत्रकार अपने ही मन यह जानने की कोशिश कर रहा है कि वास्तव में पत्रकारिता का पेशा समाज की नजर में इतना खराब कि लोग शादी तक से इंकार करने लगे है।